रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में गौ माता दुर्गा मंदिर भनपुरी में स्वर्गीय निकिता मोदी के स्मृति में लाठीवाला परिवार, मनोज भाई धोलकिया परिवार की ओर से 'श्री राम रोटी केंद्र शुरू किया गया। वहीं केंद्र का संचालन अशोक सिंघल सेवा फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि श्रीराम रोटी केंद्र के माध्यम से तीन रुपये में एक रोटी प्राप्त कर समाज में भूखे लोगों या गो माता को खिलाकर सेवा कर सकते हैं।
वहीं रोटियां आटोमेटिक मशीन द्वारा बनाई जा रही है। इस शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि रायपुर सांसद सुनील सोनी, विशेष अतिथि प्रांत संघ चालक डा. पुर्णेन्दु सक्सेना समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। नोट- रोटियां प्राप्त और दान करने के लिए मोबाइल नंबर 9165891658, 7415011111 पर संपर्क कर सकते है।
एनसीसी डीजी रायपुर आए, प्रशिक्षण की जांच की
छत्तीसगढ़ में एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण की जांच की गई। साथ ही आठ गर्ल्स को गार्ड आफ आनर भी दिया गया। एनसीसी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने राजधानी प्रवास पर यहां एनसीसी के प्रशिक्षण के मानकों की जांच की। कैडेट्स से लेकर अधिकारियों तक को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व उनके आगमन पर आठ सीजी गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स ने उन्हें गार्ड आफ आनर भी दिया।
राजधानी प्रवास पर आए जनरल ने यहां बटालियन के कामों का निरीक्षण करते हुए ट्रेनिंग एक्टिविटीज एवं इंस्टीट्यूशनल ट्रेनिंग पर चर्चा की। इसके बाद आठ सीजी गर्ल्स बटालियन के एसोसिएट एनसीसी आफिसर, थर्ड आफिसर श्वेता अग्रवाल (शिवोम विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल) और लेफ्टिनेंट अरूणा ठाकुर (पीजी कालेज) को एनसीसी में उनके निश्स्वार्थ एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए डीजी एनसीसी अप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय एनसीसी भोपाल के ब्रिगेडियर राजीव गौतम, एनसीसी रायपुर के प्रभारी अधिकारी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एके दास, वीएसएम-आठ सीजी के कमान अधिकारी कर्नल आशीष बडोला, प्रशासनिक अधिकारी मेजर सुरेखा राव समेत कार्यालयीन अधिकारी उपस्थित रहे।