रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से सिंधी समाज अपने इष्टदेव भगवान झूलेलाल का महोत्सव नही मना पाया है। इस वर्ष दो अप्रैल 2022 को भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस जोर-शोर से मनाए जाने का निर्णय छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत ने लिया है। इस अवसर पर अलग अलग दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष तीन अप्रैल को चंड्र जी रात के नाम से भव्य कार्यक्रम होगा। शंकर नगर के बीटीआई मैदान में होने वाले आयोजन का शुभारंभ शाम पांच बजे शद्दाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल करेंगे।
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की बैठक में चेट्रीचंड्र महोत्सव को उत्साह से मनाने के लिए चर्चा की गई। उत्सव को भव्य रूप से मनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ सदस्य रमेश मेरघानी , सुधेश मध्यांन, राजू तारवानी को दी गई है। कार्यक्रम में मुंबई, सिंगापुर, दुबई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने के बाद मुख्य कलाकार मुकेश भगत, अमित उदासी, रेणु टेकवानी, रोशनी टेकवानी रायपुर आ रहे हैं।
छेज नृत्य और आनंद मेला
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी सिंधी पंचायतों के मुखीगणों का शाल- श्रीफल द्वारा विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। सिंधी गीतों पर छेज नृत्य की धूम मचेगी। साथ ही आनंद मेला में विविध खानपान के स्टाल पर सिंधी व्यंजनों का आनंद लेंगे।
खानपान व्यवस्था प्रहलाद शादीजा, मोहन तेजवानी, अमरदास खट्टर, वासु जोतवानी, बल्लू अठवानी करेंगे। दिनेश सुंदरानी, भगवान रेलवानी, जयचंद नागवानी, राजेश गुरनानी, दौलत परयानी, लालचंद गुलवानी, अशोक मलानी, अमरदास खट्टर, महेश पृथवानी, चंदर विधानी को जिम्मेदारी दी गई है। बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का संचालन महिला टीम अध्यक्ष भावना कुकरेजा करेंगी।
बता दें कि बीते वर्ष समाज के लोगों ने शदाणी दरबार के संत साईं युधिष्ठिर लाल एवं देवपुरी गोदड़ी वाला धाम की महंत अम्मा मीरा देवी से मुलाक़ात कर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा एवं फोटो फ्रेम भेंट कर समाजजनों को प्रतिमा वितरित करने की आज्ञा, आशीर्वाद प्राप्त किया था।