सिंघानिया और परिवार के सदस्यों का बयान लेकर लौटी आयकर टीम
रायपुर। ब्यूरो छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारी और पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया और उनके परिवार के सदस्यों ने आयकर की टीम ने शनिवार को पूछताछ की। आयकर विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि ललित सिंघानिया, उनके बेटे रोहित, हरीश और मोहित से भी पूछताछ की गई। रालास मोटर्स के
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 29 Jan 2017 03:54:15 AM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Jan 2017 03:54:15 AM (IST)
रायपुर । ब्यूरो
छत्तीसगढ़ के बड़े कारोबारी और पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया व उनके परिवार के सदस्यों से आयकर की टीम ने शनिवार को पूछताछ की। आयकर विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि ललित सिंघानिया, उनके बेटे रोहित, हरीश और मोहित से भी पूछताछ की गई। रालास मोटर्स के ऋषिराज सिंघानिया और मनीष सिंघानिया के बयान दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि सातों सदस्यों से आयकर की धारा 133 ए के तहत बयान लिया गया है। अब कारोबारियों को आयकर विभाग को दस्तावेज जमा करना होगा।
आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के दौरान सिंघानिया परिवार के निवेश के बारे में भी जानकारी मांगी गई। बताया जा रहा है कि नोटबंदी से पहले के अधिकांश निवेश है। सूत्रों की मानें तो करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर की 100 सदस्यीय टीम ने सिंघानिया सहित तीन कारोबारियों के 22 ठिकानों पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई की है।
28 मृग 05- संतोष
9.49