नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: गुढ़ियारी इलाके में मेडिकल स्टोर के सामने लगे ग्लोसाइन बोर्ड के करंट की चपेट में आकर छह वर्षीय मासूम लव्या गुप्ता की मौत हो गई। हादसे को 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।
मृतका दुर्ग की रहने वाली थी और गर्मी की छुट्टियों में अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी। दुर्ग के कसारीडीह निवासी अंकु गुप्ता कैटर्स की पत्नी संतोषी गुप्ता मई में अपनी छह वर्षीय बेटी लव्या और डेढ़ साल के बेटे शाश्वत के साथ मायके गुढ़ियारी आई थीं।
27 मई की रात लव्या घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वह पास ही स्थित देवी मेडिकल स्टोर के पास पहुंची। वहां लगे ग्लोसाइन बोर्ड को छूते ही उसे करंट लगा। बच्ची वहीं गिर पड़ी और बेसुध हो गई। लड़की के परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: महेश्वर में नर्मदा घाट पर दुकान हटाने से आहत युवक 50 फीट ऊंचाई से कूदा, सुसाइड नोट में मिले 10 नाम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि मासूम की मौत के बाद स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। स्थानीय लोगों ने भी घटनास्थल पर मौजूद ग्लोसाइन बोर्ड में करंट होने की बात कही। सीसीटीवी भी सामने आया है।
गुढ़ियारी थाना प्रभारी कृष्णकांत कुशवाहा का कहना है कि बिजली विभाग और नगर निगम को जांच के लिए पत्र भेजा गया है। संबंधित विभागों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही एफआइआर दर्ज की जाएगी। हालांकि प्रारंभिक जांच में लापरवाही के संकेत मिले हैं।