ओडिशा से बाइक में गांजा खपाने पहुंचा तस्कर हत्थे चढ़ा, 10 किलो गांजा बरामद
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि ओडिशा से बाइक में गांजा लेकर रायपुर खपाने पहुंचे एक तस्कर को टिकरापारा पुलिस ने पचपेड़ी नाका में दबोच लिया। तलाशी लेने पर बैग में करीब दस किलो गांजा मिला। आरोपित को बुधवार जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज के पास बाइक क्रमांक ओडी 30 सी 5567
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 16 Oct 2019 06:50:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Oct 2019 06:50:24 PM (IST)
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
ओडिशा से बाइक में गांजा लेकर रायपुर खपाने पहुंचे एक तस्कर को टिकरापारा पुलिस ने पचपेड़ी नाका में दबोच लिया। तलाशी लेने पर बैग में करीब दस किलो गांजा मिला। आरोपित को बुधवार जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात पचपेड़ी नाका ओवरब्रिज के पास बाइक क्रमांक ओडी 30 सी 5567 पर सवार मूलतः मलकानगिरी जिले के उडपा गांव निवासी रामा पड़ियाम (26) को रोक कर उसके बैग की तलाशी ली गई। बैग में 9 किलो 775 ग्राम गांजा मिला। जब्त गांजे की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपित को जेल भेज दिया। पूछताछ में उसने गांजा रायपुर और बिलासपुर में खपाने के लिए ओडिशा से खरीदकर लाना बताया।