रायपुर। Social Responsibility: कोरोना मरीजों में ऑक्सीजन लेवल कम होने पर सांस लेने में दिक्कत होती है, ऐसे मरीजों के हॉस्पिटल में एडमिशन मिलने से पहले घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की उपयोगिता जीवन रक्षक साबित हो रही है। आम लोगों को घर पर ही मशीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जैन समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज, सराफा एसोसिएशन ने पहल की है। समाजसेवियाें के सहयोग से लगभग 100 मशीनें आपातकाल सेवा के लिए उपलब्ध है। अन्य समाज के लोग भी यह सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।
जैन समाज: श्री ऋषभदेव जैन मंदिर ट्रस्ट व एसपीजी ग्रुप द्वारा भगवान महावीर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सुविधा आरंभ की गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया व कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली ने बताया कि अभी 25 मशीनें विभिन्न मरीजों को दी गई है।
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेंद्र कोचर व संयोजक मनोज कोठारी ने बताया कि रायपुर सराफा एसोसिएशन ने जीवन रक्षक पांच मशीनें सेंटर को प्रदान की गई है। इस मौके पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारिय पूर्व अध्यक्ष अशोक गोलछा, उत्तम गोलछा, सचिव दीपचंद कोटड़िया, कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली, चन्द्रेश शाह, कोषाध्यक्ष सुशील कोचर, संयोजक मनोज कोठारी पारस पारख, तरूण कोचर, पंकज कांकरिया मौजूद थे। शीघ्र ही 50 मशीनों तक सुविधा का विस्तार किया जाएगा।
इन नंबरों पर करें संपर्क
मशीन प्राप्त करने के लिए मरीज के परिजन मनोज कोठारी 74150 11111, पंकज कांकरिया 92293 01500 , चंद्रेश शाह 94252 13540, अमित मुणोत 7000492625, नीलेश गोलछा 6260457883 व कमल भंसाली 9425211111 से संपर्क कर सकते हैं।
तीन दिनों के लिए मिलेगी मशीन
आधार कार्ड व पांच हजार रुपए डिपाजिट कर तीन दिनों के लिए मशीन ले जा सकते हैं।
अग्रवाल समाज: छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड़े में अब 15 मशीनें हो चुकीं हैं। संगठन के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने बताया कि विजय परमानंद अग्रवाल ने दो मशीन, दीनदयाल गोयल ने एक और अनिल कुमार आहुजा ने एक मशीन का सहयोग दिया है। अब तक 121 लोगों को इन मशीनों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
इनमें से 113 लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। संयोजक अनूप अग्रवाल एवं सह संयोजक दीनदयाल गोयल ने बताया कि,इनमें ऑक्सिन ट्यूविन पाइप ऑक्सीजन लेने के लिए लगाई जा सकती है। इमरजेंसी में सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों के लिए यह अत्यंत लाभदायक है।
संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल एवं महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि हास्पिटल में बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसी हालत में जब तक मरीज को जगह मिले या एम्बुलेन्स आने में देरी हो,तब तक यह ऑक्सीजन मशीन सांस लेने में लाभदायक होगी। चार, पांच घंटे यह परेशानी से बचाएगी।
इस नंबर पर करें संपर्क
93010-14000
99935-53197
98268-32400
ये जानकारी भी है जरूरी
- सिक्योरिटी डिपोजिट रिफंडेबल: मशीन के लिए 5000 रुपये एवं सिलेंडर के लिए 2000 रुपये
- मेंटेनेस: 200 रुपये प्रतिदिन।
- टूट फूट रिपेयरिंग: अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार
- ले जाने वाले के आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी व एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो।