इंटर स्कूल राज्य स्तरीय टेबल टेनिस का आगाज आज से, 44 टीमें उतरेंगी
रायपुर। नईदुनिया खेल प्रतिनिधि 'चतुर्थ छत्तीसगढ़ राज्य इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता' 29 अगस्त बुधवार से शुरू हो रही है। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा दो दिवसीय प्रतियोगिता 29 और 30 अगस्त को सप्रे शाला हॉल में आयोजित है। संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 44 टीमों उतरेंगी। टीम इवेंट्स में
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 29 Aug 2018 04:10:21 AM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Aug 2018 04:10:21 AM (IST)
रायपुर। नईदुनिया खेल प्रतिनिधि
'चतुर्थ छत्तीसगढ़ राज्य इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता' 29 अगस्त बुधवार से शुरू हो रही है। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा दो दिवसीय प्रतियोगिता 29 और 30 अगस्त को सप्रे शाला हॉल में आयोजित है। संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 44 टीमों उतरेंगी। टीम इवेंट्स में जूनियर बालक-बालिका, (कक्षा 08वीं से 10 वीं तक), सब जूनियर बालक-बालिका (कक्षा 07वीं तक) और एकल इवेंट्स में सीनियर बालक-बालिका (कक्षा 11वीं से 12वीं तक), जूनियर बालक-बालिका (कक्षा 08वीं से 10वीं तक), सब जूनियर बालक-बालिका (कक्षा 07वीं तक) के दस वर्गों में प्रतियोगिता होगी। इसमें विजेता टीम/एकल खिलाड़ियों का चयन 29 से 02 दिसंबर तक नेशनल इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए होगा।