यात्रियों के लिए राहत: बमरा और बागडिही रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव छह महीने और बढ़ा
Indian Railway News: यात्रियों की मांग पर बमरा स्टेशन पर एक्सप्रेस के ठहराव की सुविधा छह महीने तक के लिए और बढ़ा दी गई है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Sat, 18 Feb 2023 01:59:51 PM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Feb 2023 01:59:51 PM (IST)

रायपुर। Indian Railway News: यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत बमरा रेलवे स्टेशन में अहमदाबाद-हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस और बागडिही रेलव स्टेशन में राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा छह महीने तक के लिए और बढ़ा दी गई है।
रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 17 फरवरी को हावड़ा से रवाना हुई हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बमरा रेलवे स्टेशन में 6.38 बजे पहुंचकर 6.40 बजे रवाना हुई। इसी तरह अहमदाबाद से रवाना होने वाली अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस बमरा रेलवे स्टेशन में 5.44 बजे पहुंचकर 5.46 बजे रवाना हुई।
राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस बमरा रेलवे स्टेशन में 11.45 बजे पहुंचकर 11.47 बजे रवाना हुई। पुरी से रवाना होने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बमरा रेलवे स्टेशन में 9.42 बजे पहुंचकर 9.44 बजे रवाना हुई।
योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस बमरा रेलवे स्टेशन में 13.45 बजे पहुंचकर 13.47 बजे रवाना हुई, जबकि राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस बागडिही रेलवे स्टेशन में 12.2 बजे पहुंचकर 12.4 बजे रवाना हुई।
शनिवार 18 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बमरा रेलवे स्टेशन में 14.13 बजे पहुंचेगी और 14.15 बजे रवाना होगी, जबकि दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस बागडिही रेलवे स्टेशन में 13.57 बजे पहुंचकर 13.59 बजे रवाना होगी।