सफलता की कहानीः चौथे प्रयास में आइएएस बने अक्षय पिल्ले, आइएएस माता-आइपीएस पिता ने सदा किया प्रेरित
वे बताते हैं कि यह उनका चौथा अटेम्प्ट था। इसके पहले वह दो नंबर से चूक गए थे।
By Abhishek Rai
Edited By: Abhishek Rai
Publish Date: Mon, 30 May 2022 03:18:08 PM (IST)
Updated Date: Mon, 30 May 2022 07:40:46 PM (IST)

संदीप तिवारी
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर के रहने वाले अक्षय पिल्ले ने यूपीएससी की परीक्षा में 51रैंक हासिल किया है। अक्षय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 2017 में एनआईटी रायपुर से बीटेक की डिग्री ली है। अक्षय ने नईदुनिया से खास बातचीत में बताया कि बचपन से उनकी मां रेणु पिल्ले जो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार में अपर मुख्य सचिव के पद पर काम कर रही हैं और उनके पिता संजय पिल्ले जोकि आईपीएस आफिसर हैं, दोनों ने ही प्रेरित किया। वे बताते हैं कि यह उनका चौथा अटेम्प्ट था। इसके पहले वह दो नंबर से चूक गए थे। रैंक के अनुसार उन्हें आइएएस आफिसर बनने का मौका जरूर मिलेगा। अक्षय ने स्कूली शिक्षा रायपुर के राजकुमार कॉलेज से पूरे की है।
केरल के प्रशांत नायक को देखकर लगता था बनू आफिसर: अक्षय
अक्षय बताते हैं कि केरल में जिस तरह आइएएस आफिसर प्रशांत नायर ने काम करके बेहतर दिखाया मेरे जीवन के लिए माडल बने। उनको देखकर ही मुझे लगता था कि यह क्षेत्र ऐसा है जहां पर बहुत ही स्वतंत्रता के साथ जनता के लिए काम किया जा सकता है। मेरे परिवार में मेरी मां और मेरे पिता ने हमेशा सपोर्ट किया।
जब निराश होता था तब साथ देती थी मां
अक्षय बताते हैं कि तैयारी के दौरान जब मैं कभी निराश होता था तो मेरे हौसला अफजाई का काम मां करती थी। उन्होंने हमेशा ढांढस बंधाया कि सफलता मिलेगी। आज जो कुछ हूं, उसमें मेरे माता-पिता का अहम योगदान है।
यह दिया सक्सेस मंत्र
कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती बस आप की लगन और ईमानदारी जरूरी है। हो सकता है कि आप इसमें असफल हो। जैसा कि मैं दो बार साक्षात्कार में गया और 2 बार में मुख्य परीक्षा तक गया। एक बार दो अंक से चूक गया था तो मुझे लगा कि सफलता जरूर मिलेगी और मैं डटकर पढ़ाई करता रहा।