Indian Railway News: रेल यात्री ध्यान दें! सारनाथ एक्सप्रेस में आज से मिलेगी अस्थायी कोच की सुविधा
Sarnath Express from today
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Fri, 01 Apr 2022 02:59:17 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Apr 2022 03:03:48 PM (IST)
सारनाथ एक्सप्रेसरायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दुर्ग से छपरा जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने छपरा एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्थायी अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सके। यात्रियों को यह सुविधा छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक से 30 अप्रैल तक तथा दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में दो अप्रैल से एक मई, 2022 तक उपलब्ध रहेगी।
वहीं दूसरी तरफ राजेंद्रनगरदुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन एवं हावड़ा-अहमदाबादहावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे, चक्रधरपुर रेल मंडल के बामरा रेलवे स्टेशन में एक अप्रैल 2022 से ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन बामरा स्टेशन में 6.43 बजे पहुंचकर 6.45 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार अहमदाबादहावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन बामरा स्टेशन में 5.53 बजे पहुंचकर 5.55 बजे रवाना होगी। राजेंद्रनगरदुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन बामरा स्टेशन में 11.53 बजे पहुंचकर 11.55 बजे रवाना होगी। दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन बामरा स्टेशन में 14.07 बजे पहुंचकर 14.09 बजे रवाना होगी।