Chhattisgarh News: टेंडर बहिष्कार से मचा हड़कंच, पहली बैठक में अफसरों ने कांट्रेक्टरों की मांग पर दी सहमति
Chhattisgarh News: प्रदेश भर के निर्माण विभागों में करोड़ों रुपये के टेंडर बहिष्कार के निर्णय से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 17 May 2022 04:37:44 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 May 2022 04:37:44 PM (IST)

   रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Chhattisgarh News: प्रदेश भर के निर्माण विभागों में करोड़ों रुपये के टेंडर बहिष्कार के निर्णय से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पीडब्ल्यूडी सचिव कोमल सिद्धार्थ परदेशी और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में बैठक हुई।  
              
         एक सप्ताह के अंदर दोबारा होगी बैठक  
            बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने उनके समक्ष मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा की। दो घंटे तक चली बैठक में अधिकारियों ने ज्यादातर मांगों को जायज मानते हुए निराकरण की दिशा में सहमति जताई है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर दोबारा बैठक करने की बात कही है।  
       
     कई मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा 
       एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने कहा है कि अधिकारियों के साथ हुई बैठक काफी सकारात्मक थी। बैठक दो घंटे चली, जिसमें मुख्य रूप से निर्माण विभागों में अनुबंध के बाद बढ़े मटेरियल के दामों सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई, परंतु अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। बैठक में अफसरों ने एसओआर दर और बाजार मूल के अंतर की राशि का पैकेज दूसरे राज्यों में किस तरह तय की गई है। इसके साथ ही गौण खनिज रायल्टी, जिसके कारण कांट्रेक्टर परेशान हैं, उस विषय पर भी दूसरे राज्यों की शर्तों की जानकारी मांगी है।  
       
      एसोसिएशन ने तय किया है कि बढ़ते हुए मटेरियल के कारण जिस तरह से सभी निर्माण विभागों के कांन्ट्रेक्टर कर्ज में डूब रहे हैं। इसी मजबूरी की वजह से टेंडर बहिष्कार का निर्णय लिया है, इसलिए जब तक एसओआर दर और बाजार मूल्य के बीच के अंतर की राशि समेत 15 सूत्री मांगों पर ठोस निराकरण का रास्ता नहीं निकल जाता तब तक सभी विभागों के टेंडरों का बहिष्कार जारी रहेगा।  
        
            रविवि कर्मचारियों का प्रदर्शन आज  
          पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारी मांगों को लेकर 17 मई को सुबह 11 बजे से प्रदर्शन करेंगे। विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर ने बताया कि सांतवां वेतनमान का एरियर्स, पदोन्नाति समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय में कामकाज प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि लगातार मांग के बावजूद प्रबंधन व शासन द्वारा मांगों की अनदेखी की जा रही है। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने प्रदर्शन का निर्णय लिया है।