दीपक शुक्ला, रायपुर। फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण शहर की सड़कें संकरी होकर गलियां बन गई हैं। स्मार्ट सिटी का यह हाल है कि यहां की लगभग 20 किलोमीटर सड़कों पर सबसे ज्यादा बाजार लगते हैं। नगर की सभी सड़कों के फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा है। कहीं पर दुकानदार फुटपाथ का प्रयोग पार्किंग के रूप में कर रहे हैं तो कहीं पर कारोबार के रूप में। कुछ व्यापारी दुकान के सामने ठेले लगवाकर उनसे पैसे भी वसूलते हैं।
फुटपाथ पर ठेले होने से दुकान पर सामान लेने वालों को अपना वाहन सड़क पर खड़ा करना पड़ता है। फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराने के लिए न तो नगर निगम ध्यान दे रहा है और न ही यातायात पुलिस। शहर को स्मार्ट बनाने का दावा करने वाले नगर निगम के जिम्मेदारों को भी संकरी सड़कें नजर नहीं आतीं। इसका खमियाजा नगर वासियों को जाम के तौर पर भुगतना पड़ता है।
इन सड़कों पर समस्या ज्यादा
मालवीय रोड : सिटी कोतवाली से लेकर रवि भवन तक लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों ओर दुकानों के सामने कब्जा रहता है।
एमजी रोड : शारदा चौक से लेकर स्टेशन रोड गुरुद्वारे तक लगभग पांच किलोमीटर तक रोजाना जाम लगता है। यहां ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें, मशीनरी, छोटे-होटल और ठेले-गुमटी लगते हैं।
रायपुर- बिलासपुर रोड: फाफाडीह से लेकर खमतराई चौक तक दोनों ओर अवैध कब्जा रहता है। तकरीबन तीन किलोमीटर तक कब्जा रहता है।
नहरपारा मार्ग : शहीद स्मारक स्कूल से नहर पारा से स्टेशन रोड जाने वाले मार्ग पर जाम लगता है। इस रोड पर गोदाम व दुकान संचालकों ने सड़क को ही पार्किंग बना रखा है।
लाखेनगर चौक से पुरानी बस्ती : लाखेनगर चौक से लेकर पुरानी बस्ती तक सड़क पर दुकानंे सजाई जाती हैं। तकरीबन एक किलोमीटर तक कब्जा रहता है।
नेताजी चौक : नेताजी चौक कटोरा तालाब से लेकर राजेंद्र नगर जाने वाली सड़क पर दुकान संचालकों ने अपना कब्जा जमा लिया है।
तेलीबांधा बाजार : तेलीबांधा बाजार से श्याम नगर जाने वाले मार्ग के दोनों ओर 10 फीट की सड़क संकरी हो गई है। यहां दुकान संचालकों ने सड़क पर सामान सजा रखा है।
राजेंद्र नगर से अमलीडीह : राजेंद्र नगर से अमलीडीह जाने वाले मार्ग पर भी कब्जा जमा रहता है।
रायपुरा का हाल बेहाल : रायपुरा से महादेव घाट जाने वाले मार्ग पर अवैध कब्जा होने की वजह से आए दिन जाम लगता है।
आधे में सिमट गईं सड़कें : शहर की मुख्य सड़कों की चौड़ाई कागजों पर भले ही 20 से 25 फुट हो, लेकिन अतिक्रमण के चलते मौजूदा समय में केवल आधी रह गई हैं। शाम के समय सड़कों के हालात तो और भी खराब हो जाते हैं। इससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
पार्किंग व्यवस्था बढ़ाई जाएगी
शहर में जहां-जहां पार्किंग हो सकती है वहां-वहां पार्किंग की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। तेलीबांधा मरीन ड्राइव और पंडरी बाजार में नया पार्किंग बनेगा।
- एजाज ढेबर, महापौर, नगर निगम, रायपुर
अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के निर्देश
शहर के भीतर सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्किंग और बाजार लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।
- प्रभात मलिक, कमिश्नर, नगर निगम, रायपुर
सड़क पर अवैध पार्किंग पर कार्रवाई होगी
मैंने शहर में अवैध रूप से सड़कों पर लग रही पार्किंग और खड़े हो रहे ट्रकों पर कार्रवाई करने के लिए एडिशनल ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिए हैं।
- अजय कुमार यादव, एसएसपी, रायपुर
एक्सपर्ट व्यू : नियमित मानिटरिंग और कार्रवाई की जरूरत
कोरोना महामारी के बाद शहर की सड़कों के दोनों ओर अवैध रूप से ठेला, गुमटी चलाकर कब्जा कर लिया गया है। सब्जी, फल, पंक्चर दुकान लोगों ने अब यहां बांस-बल्ली लगाकर कब्जा कर लिया है। इससे सड़कें संकरी होती जा रही हैं। इस पर प्रशासन को नियमित कार्रवाई करनी चाहिए। जिन जगहों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहां पर पार्किंग बनाने की योजना बनानी चाहिए।
- विश्वजीत मित्रा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति