मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नाम से जाना जाएगा नया जिला: सीएम
नए जिले के निर्माण के साथ-साथ इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य का विकास होगा। मुख्यमंत्री को मनेंद्रगढ़ के लोगों ने पहनाया मुकुट।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Sun, 22 Aug 2021 05:50:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Aug 2021 05:50:06 PM (IST)

रायपुर, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नव घोषित मनेंद्रगढ़ जिला अब मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को मुकुट पहनाया और सक्ती के लोगों ने पोट्रेट भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नया जिला बनने से वहां के नागरिकों का माटी के प्रति प्रेम देखने को मिल रहा है। लोग जिस उत्साह से नए जिले का स्वागत कर रहे हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि वहां किस प्रकार की खुशी का वातावरण होगा। नए जिले के निर्माण के साथ-साथ इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में विकास के काम तेजी से होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ भौगोलिक दृष्टि से देश का नौवां बड़ा राज्य है। इसके कारण शासकीय योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में कई प्रकार की दिक्कत आती है। राज्य में प्रशासन और आम जनता के बीच की दूरी कम करने और प्रशासनिक कसावट लाने के लिए नए जिलों का गठन किया गया है। गांवों को स्वावलंबी बनाकर हम समृद्ध, सशक्त और खुशहाल छत्तीसगढ़ की कल्पना कर सकते हैं।
राज्य सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मजदूरों के लिए शुरू की जा रही राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का क्रियान्वयन जल्द शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम को विधायक डा. विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, चंद्रदेव राय, गिरीश देवांगन, गुरमुख सिंह होरा, चुन्नी लाल साहू सहित अन्य मौजूद थे।