रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
कोरोना महामारी के दौर में पिछले साल लगभग तीन महीने तक लाकडाउन के चलते बाजार बंद होने से छोटा-मोटा व्यवसाय करने वालों की कमाई पूरी तरह से ठप हो चुकी थी। स्थितियां सामान्य होने पर जब बाजार वापस खुला तो ऐसे लोगों के सामने फिर से व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसों का संकट था। ऐसे में छोटे व्यवसायियों को धंधा खोलने के लिए बिना ब्याज के ऋण देने का बीड़ा बढ़ते कदम संस्था ने उठाया। संस्था ने 200 आवेदनकों में से 80 जरूरतमंदों की जांच करके उन्हें 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक का ऋण प्रदान किया। पूरी तरह से बेरोजगार हो चुके छोटे व्यवसायियों ने इस राशि से फिर अपना धंधा शुरू किया और अब उनका कारोबार पटरी पर आने लगा है। बिना ब्याज के मदद लेने वालों ने ऋण की राशि को 10 किस्तों में अदा करना भी शुरू कर दिया है।
बढ़ते कदम संस्था के ऋण योजना प्रभारी सुंदर बजाज ने बताया कि कोरोना काल में जब पता चला कि कई लोगों का धंधा चौपट हो गया और उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है तो संस्था ने शहर में 10 केंद्र बनाकर वहां जरूरतमंदों से आवेदन मंगवाए। जांच-पड़ताल, सर्वे के बाद 80 लोगों का चयन किया जिनका वास्तव में धंधा बंद हो चुका था। माह की अंतिम तारीख तक आने वाले आवेदनों को अगले माह की 10 तारीख तक निपटाया जा रहा है।
आठ साल में 723 लोगों को दिया ऋण
योजना की शुरुआत 2012 में हुई। तब से लेकर 22 दिसंबर 2020 तक 723 लोगों को दिया ऋण गया। इस साल कोरोना के दौर में 80 लोगों को 15 लाख 90 हजार रुपए ऋण दिया गया। अब तक आठ सालों में कुल 95 लाख 77 हजार रुपये का ऋण दिया जा चुका है।
व्यवसाय जिनके लिए दिया ऋण
- सब्जी-फल बेचने
- रेडीमेड कपड़ा बेचने
- सड़क पर जूता-चप्पल बेचने
- झुग्गी-बस्तियों, गलियों में किराना दुकान खोलने
- सिलाई, कढ़ाई के लिए मशीन खरीदने
- ब्यूटी पार्लर खोलने
- घर में पापड़, बड़ी, मसाला तैयार करने
ऋण देने के नियम
- चेक से देते हैं बिना ब्याज का ऋण राशि
- 10 किस्तों में वापसी की शर्त
- ऋण चुकाने के बाद पुनः ऋण लेने की सुविधा
ऋण के लिए आवेदन करने 10 केंद्र
- बढ़ते कदम कार्यालय मुक्तिधाम देवेंद्र नगर
- जय मातादी होम फर्निशिंग संतोषी नगर
- निकिता होजियरी - जनता स्वीट्स तेलीबांधा
- शुभ लाभ ट्रेडर्स - कटोरातालाब
- जेबी सुपर बाजार - लाखेनगर
- लक्ष्मी ड्रेसेस - श्याम नगर
- अजंता ट्रेडर्स - नर्मदापारा
आएस केनवासर्स - रामसागरपारा
- वाहेगुरु मोबाइल डीडी नगर
तनिष्क कमीशन एजेंट - डूमरतराई