रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। त्यौहारी सीजन आते ही बाहर जाने वालों की संख्या में इजाफा हो जाता है। ऐसे में टिकट दलालों की चांदी हो जाती है। टिकट दलाल यात्रियों की मजबूरी की फायदा उठाकर उनसे टिकट के बदले में मोटी वसूल करते हैं। इस बार होली पर रेल टिकट दलालों पर नजर रखने के लिए रायपुर रेलवे मंडल के सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है।
रायपुर रेलवे तत्काल टिकटों की दलाली रोकने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रखेगी। आरपीएफ की स्पेशल टीम होली पर आरक्षण केंद्रों पर नजर रखेगी। इसके अलावा आरक्षण केंद्रों पर विजलेंस टीमों को भी तैनात करने की योजना बनाई जा रही है। रायपुर रेलवे मंडल के कमांडेंट कहना है कि टिकट दलालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अलग-अलग टीम बनाकर इन पर नजर रखी जा रही है।
ज्ञात हो कि मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में करीब 112 ट्रेनें तथा 70 हजार यात्री अपने गंतव्य तक सफर करते हैं। जैसे ही त्यौहारी सीजन आता है, यात्रियों की संख्या में इजाफा हो जाता है। इस कारण ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग शुरु हो जाती है। यात्रियों को तत्काल टिकट निकालने के लिए मजबूरी में टिकट दलालों की शरण में जाना पड़ता है। त्यौहारी सीजन आते ही टिकट दलाल भी तेजी से सक्रिय हो जाते हैं। पिछले साल आरपीएफ की टीम ने कुल 86 तथा वर्ष 2020 में कुल 12 टिकट दलालों पर कार्रवाई की है। रेलवे सुरक्षा बल इस बार रेल टिकट दलालों को रोकने के लिए आरक्षण केंद्रों की निगरानी करेगी। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि दलालों पर नकेल कसी जा सके। इसके साथ ही पंडरी बस स्टैंड, रविशंकर विश्वविद्यालय स्थित आरक्षण केन्द्र का तत्काल के समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा।
वर्जन
टिकट दलालों पर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। हमने दो माह में करीब 12 टिकट दलालों पर कार्रवाई की है। अगल-अलग टीम बनाई गई जो नजर रख रही है।
-अनुराग मीणा कमांडेंट, रायपुर रेलवे मंडल