रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वाविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से अलंकृत किया गया। प्रो. शर्मा को यह अवार्ड स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा इंदौर में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में प्रदान किया गया। यह पुरस्कृत प्रो. शर्मा को ढाका से आए प्रख्यात मीडिया शिक्षक उज्जवल चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना द्वारा प्रदान किया गया।
प्रो. बल्देव भाई शर्मा लगातार 40 से अधिक वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं। इस दौरान देश के सभी प्रमुख मीडिया संगठनो और समाचार पत्रों में कार्य किया है। प्रो. बल्देव भाई शर्मा को पूर्व में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान सहित अनेक सम्मान मिल चुके हैं। वे भारत सरकार के प्रमुख संस्थान नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं। सक्रिय पत्रकारिता में रहते हुए वे कई अखबारों में संपादक रहे हैं।
पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रो. शर्मा को लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड प्राप्त होने पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. शाहिद अली, इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र त्रिपाठी, पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पंकज नयन पांडेय, जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष डा. आशुतोष मंडावी, प्राध्यापक शैलेन्द्र खंडेलवाल, डा. नृपेंद्र शर्मा, डा. राजेन्द्र मोहंती सहित देश के विभिन्ना पत्रकारों एवं शिक्षाविदों ने बधाइयां दी हैं।
श्री सत्य साई अस्पताल को चिकित्सा सेवाओं के लिए मिली बस
स्टेट बैंक आफ इंडिया डीएमडी ओमप्रकाश मिश्रा ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की यूनिट श्री सत्य साईं संजीवनी मां एवं बाल अस्पताल को वातानुकूलित बस दान में दी। ट्रस्ट के विवेक गौर ने बस की चाभी ग्रहण की।
इस दौरान मिश्रा ने अस्पताल का दौरा कर लोगों को मिल रहे इलाज की सराहना की। इस बीच विवेक गौर ने उन्हें पिछले नौ वर्षों में अस्पताल की यात्रा के बारे में बताया। मौके पर बिनोद कुमार मिश्रा, गीता त्रिपाठी, दिनेश शानभाग, राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।