विमानतल में एंट्री और एग्जिट में होगी थर्मल स्क्रीनिंग
0 लगेज की भी होगी स्क्रीनिंग और सैनिटाइज 0 सांसद सोनी ने किया विमानतल का निरीक्षण फोटो- कैप्शन विमानतल का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद सुनील सोनी। साथ में विमानतल के निदेशक राकेश सहाय और विमानतल सलाहकार समिति के सदस्य भी उपस्थित थे रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद सोमवार 25 मई से स्वामी विवेकानंद विमा
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 23 May 2020 11:55:21 PM (IST)
Updated Date: Sat, 23 May 2020 11:55:21 PM (IST)

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद सोमवार 25 मई से स्वामी विवेकानंद विमानतल से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विमानतल में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। एंट्री और एग्जिट द्वार पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। उनके लगेज की भी स्क्रीनिंग होगी और सैनिटाइज किया जाएगा। शनिवार दोपहर को विमानतल सलाहकार समिति के चेयरमैन एवं सांसद सुनील सोनी रायपुर विमानतल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। वहां के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मास्क व सैनिटाइजर भी दिए।
विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने उन्हें बताया कि यहां ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन के साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए स्टेप मार्किंग की गई है। जगह-जगह जागरूकता संदेश व कुर्सियों पर स्टीकर स्टिकर लगाए गए हैं। इस अवसर पर सलाहकार समिति के सदस्य प्रीतेश गांधी, ललित जैसिंघ व कीर्ति व्यास, सीआइएसएफ के पीडी गैसुंग भी उपस्थित थे।
10 काउंटरों में होगी यात्रियों की जांच
बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए विमानतल में अलग से 10 काउंटर बनाए गए हैं। यहां जांच के लिए चिकित्सक भी रहेंगे।