रायपुर। Raipur Crime: राजधानी रायपुर में नकाबपोश चोर का आतंक दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहा है। ताजा मामला आमानाका थाना स्थित कई कॉलोनी से सामने आया है, जहां के लोग नकाबपोश चोरों के आतंक से खौफ में हैं। नकाबपोश चोर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 20 से अधिक घरों में घुस चुका है।
कई घरों में चोर के घुसने से इलाकों में दहशत है। हालांकि अब तक चोर ने किसी भी घर में चोरी नहीं की। हालांकि माना जा रहा है कि ये चोर रेकी या बड़ी वारदात की तैयारी में है। इस चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर घुसता दिख रहा है। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
स्टडी सेंटर से कैमरा व अन्य सामान की चोरी, दो गिरफ्तार
रायपुर के कोटा स्थित स्टडी सेंटर में दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने वहां रखे सामान और सीसीटीवी कैमरों की चोरी कर ले गए। इस चोरी के दौरान उनका चेहरा कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
सरस्वती नगर थाने में अजय अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका कोटा में स्टडी सेंटर है। बुधवार की रात चोर सेंटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे कुछ सामान समेत सीसीटीवी कैमरे उखाड़कर ले गए। वारदात के दौरान चोरों के चेहरे कैमरे के डीवीआर में कैद हो गए।
घटना के बाद डीवीआर की जांच के दौरान आरोपित चोरी करते नजर आ गए। पुलिस ने कोटा इलाके के ही रहने वाले बिरजू तांडी और सोनू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।