रायपुर। अनलॉक होते ही राजधानी में चोर सक्रिय हो गए हैं। चोरों का गिरोह कलेक्टोरेट स्थित दफ्तर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहा। दरअसल, संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में चोरों ने धावा बोलकर एसी कम्प्रेशर को चुराने की कोशिश की। इससे पहले भी चोर यहां से एसी पाइप चोरी कर चुके हैं। दफ्तर के भृत्य कन्हैया लाल यादव की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17-18 मार्च की दरम्यानी रात चोरों ने संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में लगे एसी कम्प्रेशर चुराने की कोशिश की है। चोरी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
सहायक अभियंता की कार लेकर भागा चालक
शहर में वाहन चोर भी सक्रिय हो गए हैं। बीजापुर जिले से कार लेकर काम से आए ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना के सहायक अभियंता की स्विफ्ट कार को माना इलाके से चालक लेकर फरार हो गया। शिकायत पर माना कैंप पुलिस केस दर्ज कर चोरी गए कार की पतासाजी कर रही है। पुलिस के मुताबिक न्यू जीएडी कालोनी मांझीगुडा, बीजापुर निवासी मुविश लहरे (36) ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण परियोजना के परियोजना क्रियान्वयन ईकाई दो में सहायक अभियंता के पद पर हैं।
सिविल लाइन स्थित प्रधान कार्यालय में काम होने के कारण 14 मई से यहां आए हुए थे। 25 मई को अपने निजी काम से कार से अभनपुर गए और वहां से लौटते समय शाम पांच बजे माना बस्ती चौक के पास स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 ईआर 1010 से उतरकर सामान खरीद रहे थे, उसी समय कार स्टार्ट होने की आवाज सुनकर पीछे पलट करे देखा, तो चालक धर्मेन्द्र कार लेकर अभनपुर तरफ चला गया।
कार में सहायक अभियंता की तीन एटीएम क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाससेंस, आईडी कार्ड एवं दो लैपटाप,एक मोबाइल आदि रखे थे। काफी तलाश करने के बाद भी न तो कार, न ही चालक का पता चला तब थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।