रिटायर्ड आइएएस बीकेएस रे की तीन किताबों का वर्ल्ड बुक फेयर में प्रदर्शन
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस व साहित्यकार बीकेएस रे की तीन किताबों दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर में प्रदर्शन हुआ। प्रगति मैदान में 28वें वर्ल्ड बुक फेयर का उद्घाटन शनिवार को हुआ था। 12 जनवरी तक चलने वाले मेले में काफी संख्या में पुस्तक प्रेमियों ने किताबों में रुचि दिखाई। उनके तीन उपन्यास 'अट्रैक्शन' , 'द स्माइलिंग रोज'
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 12 Jan 2020 11:44:12 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Jan 2020 11:44:12 PM (IST)
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस व साहित्यकार बीकेएस रे की तीन किताबों दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर में प्रदर्शन हुआ। प्रगति मैदान में 28वें वर्ल्ड बुक फेयर का उद्घाटन शनिवार को हुआ था। 12 जनवरी तक चलने वाले मेले में काफी संख्या में पुस्तक प्रेमियों ने किताबों में रुचि दिखाई। उनके तीन उपन्यास 'अट्रैक्शन' , 'द स्माइलिंग रोज' और ' सनसाइन सोनाटा ' की प्रदर्शनी यहां लगाई गई थी। बीकेएस रे ने अपनी इन किताबें महिला और पुरुष के प्रेम, संवेदनाएं और जीवनें में विवाह और संबंधों को लेकर लिखा है। इसके अलाव युवाओं के लिए ये किताबें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्होंने इसमें प्यार को बहुत तरजीह दी है। युवावस्था में मोहब्बत और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर उनकी किताब केंद्रित है। बतादें कि रे की अब तक कई मुद्दों पर 37 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।
-------