रेलवे पर भी पड़ा बिपर्जय तूफान का असर, छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित, देखें लिस्ट
Cyclonic Storm Biparjoy: रेलवे ने बिपर्जय तूफान के प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 13 Jun 2023 09:48:07 AM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Jun 2023 09:48:07 AM (IST)
रायपुर। Cyclonic Storm Biparjoy: अरब सागर का चक्रवात बिपर्जय हफ्तेभर बाद गंभीर तूफान में बदल चुका है। मौसम विभाग ने चक्रवात के लिए अलर्ट जारी किया है। इधर, बिपर्जय चक्रवात का प्रभाव टेनों पर देखा जा रहा है। रेलवे ने बिपर्जय तूफान के प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
पश्चिम रेलवे में बिपर्जय चक्रवात के प्रभाव की संभावना को देखते हुए ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस 14 जून एवं 15 जून को कैंसिल रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12906 शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस 16 जून एवं 17 जून को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस 11 जून को अहमदाबाद स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 12940 पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस 16 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी।