प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की थी खुदकुशी, डेढ़ साल बाद पति, देवर और सास पर केस दर्ज
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि जिले के गोबरा नवापारा में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला द्वारा खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद शुक्रवार को पति, देवर और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया। गोबरा नवापारा पुलिस थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि 11 दिसम्बर 2018 की शाम को बगद
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 29 May 2020 10:07:38 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 May 2020 10:07:38 PM (IST)

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिले के गोबरा नवापारा में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला द्वारा खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ साल बाद शुक्रवार को पति, देवर और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया।
गोबरा नवापारा पुलिस थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि 11 दिसम्बर 2018 की शाम को बगदेहीपारा वार्ड क्रमांक 19 निवासी जीविका लालवानी (22) ने घर में खुदकुशी कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की। जांच में पाया गया कि मृतका को उसका पति नीरज लालवानी, सास दीपा लालवानी और देवर प्रदीप लालवानी आए दिन प्रताड़ित करते थे। इससे तंग आकर उसने खुदकुशी की थी।
अस्पताल से लौटकर की खुदकुशी
पुलिस को दिए बयान में मनीष लालवानी(29) ने बताया कि मझंले भाई नीरज लालवानी की पत्नी जीविका लालवानी अपनी मौसी की लडकी की सगाई में रायपुर गई थी। 11 दिसम्बर को नीरज और मां दीपा लालवानी के साथ रायपुर जीविका को सांई बाबा नर्सिंग होम में जांच कराने के बाद तीनो वापस नवापारा आए थे। कुछ देर बाद जीविका ने अच्छा नही लग रहा है कहकर, अपने कमरे में चली गई। इस दौरान नीरज दूकान में बैठा था। शाम को जीविका के कमरे का दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला, तब धक्का देकर दरवाजा खोले तो सामने जीविका की लाश पड़ी थी।