तिरूपति एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
तिरूपति बालाजी जाने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ अब बीते सालों में कुछ इस कदर बढ़ी कि रेलवे ने बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच स्थाई रूप से चार फरवरी से बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। बता दें कि ट्रेन नंबर 17481 व 17482 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा स्थाई रूप से प्रदान की जा रही
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 30 Jan 2020 04:01:01 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Jan 2020 04:01:01 AM (IST)
रायपुर नईदुनिया प्रतिनिधि।
तिरूपति बालाजी जाने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ अब बीते सालों में कुछ इस कदर बढ़ी कि रेलवे ने बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच स्थाई रूप से चार फरवरी से बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। बता दें कि ट्रेन नंबर 17481 व 17482 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा स्थाई रूप से प्रदान की जा रही है। यह सुविधा ट्रेन नंबर 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस में बिलासपुर से ट्रेन नंबर 17482 तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस में से तिरूपति दो फरवरी से उपलब्ध रहेगी।