रायपुर। Night Cricket Tournament: जेसीआई रायपुर कैपिटल द्वारा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कैपिटल प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2021 का आयोजन डब्ब्लूआरएस रेलवे ग्राउंड रायपुर में किया गया। जेसीआई रायपुर कैपिटल की छह टीम आरबी सुपर्स, जीके फाइटर्स, बजाज रियलेटर, स्वस्तिक ब्लास्टर, तिरुपति किंग्स, लेमिनेट्स शाइनर्स ने हिस्सा लिया। टीम के खिलाड़ियों का चयन आईपीएल के तर्ज पर आक्शन द्वारा किया गया, जिन्हें टीम के ओनर द्वारा अधिकतम बोली लगाकर खरीदा गया।
ग्रैंड फाइनल मैच तिरुपति किंग्स व जीके फाइटर्स के बीच खेला गया, जिसमे तिरुपति किंग्स विजेता टीम रही।
इस रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा में जेसीआइ रायपुर के सदस्यों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया एवं मैच का आनंद परिवार सहित उठाया। साथ ही महिला सदस्यों के लिए सौहार्द मैच का आयोजन किया गया।
सीपीएल के आयोजन में जेसीआइ रायपुर कैपिटल के मेंटर जेसीआई सेनेटर शीतल जैन, मॉडरेटर जेसीआई सेनेटर संदीप थौरानी, पियूष डागा, आनंद जैन, जय लुनिया, राहुल रामपुरिया, अभिषेक शर्मा है। वहीं, इस आयोजन में मुख्य रूप से जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष रोमिल जैन, सचिव रवि केडिया, चित्रांक चोपड़ा, प्रणय बुरड़, निषित गोहिल, मुकेश केडिया का मार्गदर्शन रहा।
सामाजिक कार्य करता रहता है जेसीआई
बता दें कि जेसीआई द्वारा शहर में कई तरह के सामाजिक कार्यों भी करते हैं। वहीं, युवाओं को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित कर सकें। इसी उद्देश्य से यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां छह टीमों ने हिस्सा लिया। साथ ही मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बालर, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट बैस्टमैन, मैन आफ द सीरिज से खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिया गया।