एक महीने पहले छोड़ा तंबाकू-गुटखा, दूर हुई सांस की तकलीफ
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि खोरपा निवासी इतवारी साहू अपने अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि एक माह से तम्बाकू-गुटका का सेवन करना छोड़ दिया है और सांस की तकलीफ एवं नींद की समस्या से छुटकारा पा लिया है। गैर संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा में पहुंचे पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किए। आपको बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को खोरपा के
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 16 Feb 2020 06:20:26 AM (IST)
Updated Date: Sun, 16 Feb 2020 06:20:26 AM (IST)

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
खोरपा निवासी इतवारी साहू अपने अनुभव साझा करते हुए कहते हैं कि एक माह से तम्बाकू-गुटका का सेवन करना छोड़ दिया है और सांस की तकलीफ एवं नींद की समस्या से छुटकारा पा लिया है। गैर संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा में पहुंचे पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किए।
आपको बता दें कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को खोरपा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पखवाड़ा आयोजित किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर के 16, मधुमेह के 14, चर्मरोग के 15, बुखार के आठ, एआरआइ के पांच, सामान्य जांच के लिए 184 कुल 242 से अधिक लोगों ने इलाज कराया। पखवाड़ा में मुख्य रूप से विधायक धनेंद्र साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल, डीपीएम मनीष मैंजरवार, पंच, सरपंच अभनपुर सीएचसी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिता झा, बीपीएम, बीई, मेडिकल ऑफिसर, जिले से आए जिला डाटा मैनेजर, फाइनेंस व लॉजिस्टिक कंसलटेंट, प्रोग्राम एसोसिएट व समस्त मेडिकल स्टाफ उपस्थिति रहे। डॉ. मनीष मैंजारवार ने गैर संचारी रोग एनसीडी पखवाड़ा की गतिविधियों की जानकारी दी। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमिता झा ने एनसीडी के रोगों जैसे बीपी, शुगर, कैंसर आदि की रेगुलर जांच करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा कि बीपी, शुगर की जांच समय-समय करानी चाहिए। रोजाना योग, व्यायाम करने, ज्यादा तेल वाली चीजें खाने से परहेज करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए जागरूक किया गया।