सिंगल्स के क्वालीफाइंग और डबल्स के मेन ड्रॉ के मुकाबले आज
रायपुर। नईदुनिया खेल प्रतिनिधि ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट मेंस के सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले रविवार को खेले गए। बारिश की वजह से कुछ सिंगल्स के मुकाबले नहीं हो सके। वीआईपी क्लब शंकर नगर में आयोजित टूर्नामेंट में सोमवार की सुबह सिंगल्स के क्वालीफाइंग के और डबल्स के मेन ड्रॉ के मैच खेले जाएंगे। 20 जुलाई तक आयोजित टूर्नामेंट के क्वालीफ
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 16 Jul 2018 07:50:59 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Jul 2018 07:50:59 AM (IST)

रायपुर। नईदुनिया खेल प्रतिनिधि
ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट मेंस के सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले रविवार को खेले गए। बारिश की वजह से कुछ सिंगल्स के मुकाबले नहीं हो सके। वीआईपी क्लब शंकर नगर में आयोजित टूर्नामेंट में सोमवार की सुबह सिंगल्स के क्वालीफाइंग के और डबल्स के मेन ड्रॉ के मैच खेले जाएंगे। 20 जुलाई तक आयोजित टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच के सेकंड राउंड के मुकाबले रविवार को खेले गए।
सिंगल्स के परिणामः
- त्रिनाथ राव ने वरुण तिवारी को 8-5 से, आशुतोष तिवारी (यूपी) ने आयम को 8-7 से, अजय तांदी ने रोशन (मप्र) को 8-1 से, शोभित टंडन (यूपी) ने ऋषभ गुंदेचा (महा) को 8-6 से, रोहित (टीएन) ने आदित्य सिन्हा को 8-1 से, एमएस कृतिक (कर्नाटक) ने स्वरूप शिवा (गुज) को, वेंकट गंधम (आप्र ) ने राजेश (तेलंगाना) को, रोहित (तेलंगाना) ने कुशल एड़िया (आप्र) को, प्रत्यक्ष सोनी (मप्र) ने प्रशांत जैन को, अमर टीडी (कर्नाटक) ने स्वप्निल अयंगर को, कपीश खंडगे ने ऋत्विक कश्यप (दिल्ली) को, सौरभ सिंह ने शिव (आप्र) को, प्रत्युष मोहंती (ओडिशा) ने आदित्य सोनप्रोटे (महा) को, सहित लंका (तेलंगना) ने अर्णव मेरिल को, मृत्युंजय सिंह (यूपी) ने हितेश शर्मा को, सनीश मिश्रा मणि (यूपी) ने प्रथम जैन (गुज) को, जगन्मय पाणिग्रही (ओडिशा) ने धवल जैन (महा) को
को हराकर क्वालीफाइंग के तीसरे दौर में प्रवेश किया।