रायपुर। Today in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। रविवार 9 जुलाई को भी शहर में कई धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा आज कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी हैं। तो आइए जान लेते हैं कि रविवार को आज कौन-कौन से कार्यक्रम हैं। अगर आप संगीत के शौकीन हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। दरअसल, जोग द बैंड और बंदिश बैंड आज रायपुर में प्रस्तुति देंगे।
जोग द बैंड और बंदिश बैंड आज देंगे धमाकेदार प्रस्तुति
विधानसभा रोड स्थित अंबुजा माल में रविवार की शाम संगीत की शाम सजने वाली है। रिदमिक सेलिब्रेशन के तहत जोग द बैंड और बंदिश बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। मधुर और राकिंग म्यूजिक से भरी शाम की शुरुआत शाम पांच बजे से शुरू होगी।
बीए-बीएड और बीएससी-बीएड की प्रवेश परीक्षा आज
व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से रविवार को पीपीटी, बीएबीएड और बीएससीबीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली सुबह नौ बजे से और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शुरू होगी।
चातुर्मासिक प्रवचन - जैन दादाबाड़ी में सुबह - 8.45 बजे से
चातुर्मासिक प्रवचन - भैरव सोसाइटी में सुबह - 9 बजे से
चातुर्मासिक प्रवचन - टैगोर नगर, लाल गंगा पटवा भवन में - सुबह 9 बजे से
महारुद्राभिषेक - माहेश्वरी भवन, डूंडा - सुबह 10 बजे से
कांवर यात्रा - बूढ़ेश्वर मंदिर से महादेवघाट तक - सर्व ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में - सुबह 10 बजे से
श्रीमद्भागवत कथा - मैक कालेज सभागार में - पं.विजयशंकर मेहता करेंगे कथा की व्याख्या - शाम 4 बजे से
रिदमिक सेलिब्रेशन - अंबुजा माल - शाम 5 बजे से