रायपुर। Tomato Price in Raipur: सब्जियों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टमाटर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। मंगलवार को थोक बाजार में टमाटर के दाम 850 से 900 रुपये कैरेट पहुंच गए है,जबकि शनिवार को थोक बाजार में टमाटर 450 रुपये कैरेट बिक रहा था।
चिल्हर में 50 से 55 रुपये किलो पहुंचा
इस प्रकार थोक में ही टमाटर 40 रुपये किलो तक पहुंच गई है और चिल्हर में 50 से 55 रुपये किलो बिक रही है। टमाटर के महंगे होने का असर अब होटलों में भी दिखने लगा है और सलाद से टमाटर कम होने लगे है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि टमाटर की आवक काफी कम हो गई है। स्थानीय आवक तो बिल्कुल नहीं है और पूरी आवक के लिए बैंगलुरू पर ही निर्भरता बनी हुई है,इसके कारण दाम में बढ़ोतरी है।
मंगलवार को गोलबाजार, शास्त्री बाजार, टिकरापारा, संतोषी नगर, आमापारा सहित विभिन्न बाजारों में टमाटर 50 से 55 रुपये किलो, गोभी 50 से 60 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो, बैगन 30 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो बिकी।
सब्जी कारोबारियों का कहना है कि अब सब्जियों की स्थानीय आवक लगभग समाप्त हो गई है और सब्जियों के लिए बाहरी आवक की ही निर्भरता बन गई है,इसका असर ही कीमतों पर पड़ा है। पिछले दिनों मौसम का मार का असर बाहरी क्षेत्रों में भी सब्जियों के उत्पादन पर पड़ा है और इसका असर कीमतों में देखने को मिल रहा है।
लहसून 160 रुपये किलो,अदरक 200 रुपये किलो
लहसून की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है और थोक में ही यह 120 रुपये किलो और चिल्हर में 160 रुपये किलो तक बिक रही है। इसी प्रकार अदरक भी थोक में 160 रुपये किलो और चिल्हर में 200 रुपये किलो बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी के संकेत है।
डूमरतराई थोक सब्जी व्यावसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, सब्जियों की आवक सुधरने पर ही कीमतें सुधरेंगी। वर्तमान में तो विशेषकर टमाटर की आवक काफी कमजोर है,इसके चलते ही टमाटर की कीमतों में जबरदस्त तेजी बनी हुई है।