रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
महिलाओं के प्रमुख पर्वों में से एक है सावन उत्सव। यह पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता है, इसे लेकर महिलाएं हर प्रकार की तैयारियां शुरू कर देती हैं। इन दिनों बाजार में मोर पंख डिजाइन की ट्रेडिशनल साड़ियां महिलाओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। पंडरी स्थित दुकान सुहागन साड़ी के मालिक बजरंग अग्रवाल का कहना है कि इस साल सावन कलेक्शन में खास तौर पर सिल्क साड़ियों में मोर पंख की डिजाइन बनाई गई हैं। ये साड़ियां बुटिक वार्डर के साथ मार्केट में उतारी गई हैं। इन्हें डिजाइनरों द्वारा खास तौर पर मोर फिगर वर्क से सजाया गया है, वहीं इनकी कीमत दो हजार रुपये से शुरू है। महिलाओं द्वारा भी इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। सावन को ध्यान में रखते हुए ज्यादा तर हरे रंग साड़ियां कलेक्शन में इस बार आई हैं।
जेगार्ड सिल्क भी कहीं कम नहीं
महिलाओं के इस प्रमुख त्योहार को ध्यान में रखते हुए दुकानदार पहले से ही तैयारी कर चुके थे। साड़ी विके्रता गोपाल अग्रवाल का कहना है कि सावन उत्सव को ध्यान में रखते हुए मोर पंख वाली साड़ियों के अलावा भी कई तरह की शानदार साड़ियां बजार में आई हुई हैं। इनमें जेगार्ड सिल्क साड़ी खास है। इस पर गोल्डन और सिल्वर के साथ कुछ अन्य रंग से डिजाइन की रखी गई है। यह साड़ी 45 सौ रुपये से शुरु होकर दस हजार रुपये तक की रेंज में मौजूद है। साड़ियों में बार्डर और हाफ पल्ले पर वैवबेट से डिजाइन बनाए गए हैं। नेट में हाफ पैच की साड़ी भी काफी बेहतरीन डिजाइनों के साथ आई हुई है। वहीं ब्रास टीशू साड़ी पर डायमंड डिजाइन का लुक दिया गया है। इन सभी साड़ियों की रेंज दो हजार रुपये से शुरु होकर सात हजार रुपये तक है।
जर्कन और मोती के संग आईं नेट की साड़ियां
जर्कन और मोती की डिजाइनों में आने वाली नेट की साड़ियों का जुनून भी काफी मार्केट में नजर आ रहा है। इन में प्लेन हैवी ब्लाउज और साड़ी में लाइट बार्डर होता है। दुकानदार लोचन कुमार का कहना है कि आकर्षक डिजाइनों में आने वाली इन साड़ियों की भी मांग ग्राहक खास तौर से करते हैं। अगर इन्हें सहूलियत से रखा जाए तो इसकी लाइफ कई सालों तक होती है। साथ ही राजस्थानी साड़ी में मल्टीकलर ब्राइड मैचिंग होती है। इनके दाम बाजार में पांच हजार से 30 हजार रुपए के बीच में है।