रायपुर। Be Alert: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) किसी भी प्रकार से मोबाइल टावर के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC जारी नहीं करता है। इन दिनों ट्राई द्वारा लोगों को इस बात के लिए आगाह किया जा रहा है कि ऐसे किसी भी फर्जी मैसेज के चक्कर में उपभोक्ता न आएं। इसके लिए ट्राई द्वारा लगातार लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। ट्राई का कहना है कि अगर उपभोक्ताओं के पास ऐसा कोई भी मैसेज या काल आती है, तो वह तत्काल ही संबंधित कंपनी से संपर्क करें और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।
जानकारों का कहना है कि घर या खेतों में मोबाइल टावर लगाने के लिए मोबाइल कंपनियां लोगों से संपर्क करती हैं और उपभोक्ताओं द्वारा भी इसके लिए आवेदन किए जाते हैं। लेकिन इन दिनों लोगों के पास इस प्रकार के फर्जी मैसेज व काल आ रहे हैं कि अगर आपने मोबाइल टावर के लिए आवेदन किया है, तो आपको एनओसी यहां से लेनी होगी। ट्राई का कहना है कि ऐसे किसी भी फर्जी काल से आप सावधान रहे और फर्जी लोगों के चक्कर में न आएं।
अब कैशबैक के नाम पर भी ठगी
अब कैशबैक पाने के नाम पर ठगी का नया पैंतरा शुरू हो गया है। बड़ी-बड़ी कंपनियों के कैशबैक लेने के नाम पर इन दिनों ठगी के मैसेज आ रहे है। ऐसे मैसेज या फोन कॉल्स से भी लोगों को सावधान रहना चाहिए। इसके साथ ही इन दिनों केबीसी में इनाम जीतने के नाम पर भी फर्जी मैसेज आने शुरू हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि उपभोक्ताओं को इनसे बचकर रहना चाहिए।
Posted By: Shashank.bajpai
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #TRAI warns people
- #NOC is not issued
- #mobile tower installation
- #online crime
- #cyber fraud
- #crime news
- #police case
- #raipur news
- #raipur news in hindi
- #chhattisgarh news