रायपुर। Train Cancel in Chhattisgarh: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत राबर्टसन-भूपदेवपुर के मध्य स्थित एसजीपीसीएल केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार 20 से 22 दिसंबर तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल, 20 से 22 दिसम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल, 21 से 23 दिसंबर तक रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद रहेगी।
वहीं, 20 से 22 दिसंबर तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद रहेगी। इसी प्रकार 20 से 22 दिसंबर तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद रहेगी।
रायपुर रेल मंडल के बालोद-कुसुमकसा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक पाररास पर रेलवे द्वारा मरम्मत का कार्य मंगलवार रात नौ बजे से किया जाएगा। यह कार्य बुधवार को सुबह नौ बजे तक चलेगा। इसकी वजह से यहां से सड़क यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।
समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है। इसके अलावा आरवीएच-मंदिर हसौद स्टेशनों के मध्य स्थित कचना रेलवे समपार फाटक क्रमांक 07 पर भी मरम्मत का कार्य 23 दिसंबर रात 11 बजे से 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इसकी वजह से रात्रि से लेकर दोपहर तक यहां से सड़क यातायात आवागमन बंद रहेगा।