Transfer In CG Excise Department: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए है। उपायुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आयुक्त आबकारी समेत सहायक जिला आबकारी अधिकारी स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया किया है। आबकारी विभाग ने तबादला सूची जारी कर दी है। इसके बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया गया है। जानिए किस अधिकारी को किस जगह पर तैनाती दी गई है।
आबकारी विभाग में उपायुक्त, सहायक आयुक्त व जिला आबकारी अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ है, इसमें उपायुक्त आशीष श्रीवास्तव की रायपुर वापसी हो गई है। यह उनके लिए अच्छी खबर हो सकती है। बताते चलें कि कुछ महीने पहले ही उन्हें संभाग स्तरीय उड़नदस्ता का प्रभारी बनाकर बिलासपुर भेजा गया था। अब उन्हें रायपुर में राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, बस्तर संभाग में पदस्थ उपायुक्त जीके भगत को उनके स्थान पर बिलासपुर में संभागीय उड़नदस्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही उन्हें सरगुजा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आबकारी विभाग से जारी आदेश के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह बालोद से संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग, अलेखराम सिदार बलरामपुर से आबकारी अधिकारी गरियाबंद, जेपीएन दीक्षित नवा रायपुर से जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर में भेजा गया है।
वहीं, सहायक जिला आबकारी अधिकारी महेश्वर नारायण सिन्हा जांजगीर-चांपा से सहायक आयुक्त कार्यालय बिलासपुर, आशा सिंह बेवरेज कारपोरेशन रायपुर से जिला प्रबंधक सीएसएमसीएल सूरजपुर, नागेश्वर मिश्रा दुर्ग से कार्यालय उपायुक्त रायपुर और मुकेश अग्रवाल बेवरेज कारपोरेशन रायपुर से सहायक आयुक्त कार्यालय दुर्ग में स्थानांतरित किया गया है।