रायपुर। Raipur News: रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर से बीकानेर और भगत की कोठी के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये दोनों ट्रेनें नौ और 11 जनवरी से पटरी पर दौड़ेंगी।
रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर एवं बीकानेर के मध्य 08245/ 08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से नौ जनवरी और बीकानेर से 12 जनवरी, 2021 से चलेगी। रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह गाड़ी चलती रहेगी। यह गाड़ी बिलासपुर से बीकानेर के लिए गाड़ी नंबर 08245 के साथ प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। बीकानेर से बिलासपुर के लिए गाड़ी नंबर 08246 के साथ प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन में पांच एसी थ्री, दो एसी टू, सात स्लीपर, चार सामान्य तथा दो पावरकार सहित कुल 20 कोच हैं। कोरोना संकट को देखते हुए कंफर्म टिकट यात्रियों को ही इसमें यात्रा करने की अनुमति होगी। इसी तरह बिलासपुर एवं भगत की कोठी के मध्य 08243/08244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
यह स्पेशल ट्रेन आगामी आदेश तक बिलासपुर से 11 जनवरी एवं भगत की कोठी से 14 जनवरी 2021 से चलती रहेगी। बिलासपुर से भगत की कोठी के लिए गाड़ी नंबर 08243 के साथ प्रत्येक मंगलवार एवं सोमवार और भगत की कोठी से बिलासपुर के लिए गाड़ी नंबर 08244 के साथ प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। इस यह ट्रेन में पांच एसी थ्री, दो एसी टू, सात स्लीपर, चार सामान्य तथा दो पावरकार सहित कुल 20 कोच हंै।
कोरबा-अमृतसर ट्रेन अंबाला-अमृतसर के बीच आज रहेगी रद्द
किसान आंदोलन के कारण आज एक जनवरी 2021 को कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त हो जायेगी। यह गाड़ी अंबाला रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। जबकि तीन जनवरी को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेल्वे स्टेशन से ही रवाना होगी अर्थात यह ट्रेन अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच रद रहेगी।
कोरबा-अमृतसर और यशवंतपुर में एक-एक अस्थायी अतिरिक्त कोच
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली कोरबा-अमृतसर-कोरबा स्पेशल एवं दुर्ग-भोपाल-दुर्ग स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अस्थायी अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा स्पेशल स्पेशल ट्रेन में एक स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक जनवरी 2021 को उपलब्ध रहेगी। इसी तरह 02252/02251 कोरबा-यशवंतपुर-कोरबा स्पेशल ट्रेन में दुर्ग से तीन और दस जनवरी को एक स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।