रायपुर। राजीव युवा उत्थान योजना के तहत राज्य के रायपुर जिला मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को निश्शुल्क कोचिंग दी जाएगी। बैंकिंग, रेलवे, व्यापमं, कर्मचारी चयन आयाेग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रदेशभर के 100 युवाओं को फ्री कोचिंग दिया जाएगा। ये काेचिंग राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए होगी।
आदिवासी विकास विभाग की ओर से बताया गया कि नये सत्र के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण हेतु 100 सीट निर्धारित हैं। सभी विद्यार्थियों को रुपये एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी मिलेगी। कुल स्वीकृत सीट 100 में अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 एवम अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है तथा वर्गवार 33% प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती है।
हाइ और हायर सेकेंडरी पास छात्र कर सकते हैं आवेदन
हाइ और हायर सेकेंडरी पास छात्र कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। छ.ग. राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र हो। पालक/ अभिभावक की आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।विद्यार्थी अपना आवेदन 15 अप्रैल तक सभी डाक्यूमेंट्स (हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति) के साथ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (पुराना आयुक्त आदिम जाति कार्यालय) और कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, रायपुर कलेक्टर परिसर कमरा नंबर 40 में जमा कर सकते हैं।
विवाहित स्नातक महिलाओं के लिए के लिए प्लेसमेंट कैंप 31 तक
जिले की विवाहित स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह रोजगार कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा रोजगार कार्याल, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। उक्त कैंप में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक इच्छुक महिलाएं आकर आवेदन कर सकती हैं। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड रायपुर द्वारा लाइफ प्लानिंग आफिसर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आयुसीमा 30 से 45 वर्ष तक की रखी गई है। वहीं, चयनित महिलाओं को 10 से 20 हजार रुपये वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी।