Post office scheme: डाक विभाग ने जनरल बीमा के क्षेत्र में अनूठी पालिसी लाई है। इसके तहत ग्राहक को सिर्फ 258 से 396 रुपये सालाना प्रीमियम में 10 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज मिलेगा। यह योजना भारतीय डाक पेमेंट बैंक(आइपीपीबी) के ग्राहकों के लिए है और 18 से 65 वर्ष के लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि डाक विभाग ने इसके लिए बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस से समझौता कर ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पालिसी लांच की है।
रायपुर डाकघर के प्रवर अधीक्षक ने बताया कि यह पालिसी 10 लाख रुपये की बीमा राशि देती है। 396 रुपये के प्रीमियम पर आकस्मिक मृत्यु, स्थायी विकलांगता और स्थायी आंशिक विकलांगता के खिलाफ कवर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि पालिसी के तहत आकस्मिक रूप से अस्पताल में भर्ती होने पर 60 हजार रुपये, एक्सीडेंटल ओपीडी के मामले में 30 हजार रुपये और 10 दिनों के लिए प्रति दिन एक हजार रुपये का हास्पिटल कनफाइमेंट अलाउंस का मिलेगा। साथ ही बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये और 25 हजार रुपये के फैमिली ट्रांसपोर्टेशन कवर मिलेगा।
एक लाख रुपये का चिल्ड्रन एजुकेशन बोनस
पालिसी बीमित व्यक्ति को बीमित राशि के 10 प्रतिशत या एक लाख रुपये के चिल्ड्रन एजुकेशन बोनस कवर भी देता है। यह पालिसी पालिसीधारक की मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में शिक्षा खर्च को कवर करता है। यह एक साल की पालिसी है और इसके समाप्त होते ही ग्राहक किसी भी डाकघर में जाकर पालिसी को एक वर्ष के लिए नवीनीकरण कर सकता है।
आइपीपीबी में खोलना होगा खाता
इस पालिसी का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को भारतीय डाक पेमेंट बैंक(आइपीपीबी) में सेविंग अकाउंट खुलावाना होगा। अगर कोई इसका फायदा उठाना चाहता है तो तत्काल अपना खाता आइपीपीबी में खुलवाकर पालिसी का फायदा उठा सकते हैं।