Vijayadashami 2021: रामलीला के मंचन के बाद जलेगा रावण, रायपुर में रावण वध की तैयारी पूरी
Vijayadashami 2021: रावण पुतले की ऊंचाई 50 फीट से ज्यादा नहीं होगी।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Fri, 15 Oct 2021 08:20:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Oct 2021 08:20:19 AM (IST)

Vijayadashami 2021: रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा शुक्रवार मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है। राजधानी में रामलीला के मंचन के बाद रावण वध किया जाएगा। जानकारी के अनुसार रावण दहन शहर में डब्ल्यूआरएस कालोनी, रावणभाठा, बीटीआइ ग्राउंड, माधव राव सप्रे शाला मैदान में होगा। इसकी तैयारी समितियों ने पूरी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने कोरोना महामारी को देखते हुए उस साल विजयादशमी का पर्व सादगी से मनाने के लिए गाइडलाइन जारी की है। वहीं रावण पुतले की ऊंचाई 50 फीट से ज्यादा नहीं होगी। इसके अलावा जहां रावण दहन होगा, वहां कम ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा यानी मैदान में क्षमता से आधे लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
कुंभकर्ण-मेघनाद का पुतला नहीं
रावणभाठा, डब्ल्यूआरएस कालोनी, बीटीआइ मैदान, माधवराव सप्रे शाला मैदान में आतिशबाजी भी तैयारी की है। वहीं डब्ल्यूआरएस कालोनी में पहले रावण के साथ कुंभकर्ण-मेघनाद का पुतला जलाया जाता था, लेकिन इस साल केवल रावण का पुतला जलेंगे। खास बात यह है कि डब्ल्यूआरएस कालोनी के आयोजन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री भी शामिल होते हैं।
वानर सेना के साथ रावण वध
राजधानी के सबसे पुराना रावण दहन कार्यक्रम रावणभाठा मैदान में होता है। इसकी तैयारी पूरे नवरात्र से की जाती है। दूधाधारी मठ में रामलीला के मंचन के कलाकार तैयार होंगे। उसके बाद राम, लक्ष्मण समेत हनुमान जी सेना रावण वध के लिए रावणभाठा मैदान जाएंगे, जहां रामलीला के मंचन होगा। अंत में रावण वध होंगे।
रावण पुतले 300 से लेकर 10,000 रुपये तक
शहर में इस साल तीन फीट से लेकर 20 फीट तक रावण पुतले विभिन्ना इलाकों में बनाया जा रहा है। वहीं इसकी कीमत 300 से 10,000 रुपये तक है। शहर में राठौर चौक, बांसटाल, आमापारा, बजरंग नगर में रावण के पुतले की कलाकृतियां बनाकर बेच रहे हैं।
00 गली-मुहल्लों में भी आयोजन
कटोरा तालाब, फाफाडीह, टिकरापारा, छत्तीसगढ़ नगर, रोहणीपुरम, देवपुरी समेत अनेक गली-मुहल्लों में भी रावण्ा के छोटे-छोटे पुतले जलेंगे।