रायपुर। International Educational Awards 2020: काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शंस द्वारा इस साल के सबसे बहुप्रतीक्षित "इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड्स 2020" का वर्चुअल आयोजन बैंकांक से किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र मे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ और मजबूत बनाने वाले सात सदस्यी जूरी से चयनित सभी सम्मानीय जनों को शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा व स्कील सेक्टर आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन करने वालों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथी के रूप मे प्रोफेसर डा. एचके सरदाना (मुख्य वैज्ञानिक सीएसआईआर) उपस्थित रहे तथा गेस्ट आफ आनर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता व सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और डेंटल सर्जन डा. विजय कुमार शाह रहे।
इस दौरान दिलबाग सिंह (मोटिवेशनल स्पीकर एंड डायरेक्टर एट ब्रेन पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड), ऋचा ठाकुर (मनोवैज्ञानिक- जीवन चक्र) तथा सीके भारद्वाज जीएएचए के उपाध्यक्ष, जीएचएटी ट्रस्टी, भारत में शांति और निरस्त्रीकरण के जीएचए राजदूत व मानद महासचिव, सावन अध्यात्मिक सत्संग सोसाइटी एवं डा. विवेकानंद चक्रवर्ती प्रिंसिपल, द मिडलोरोपेन स्कूल उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह, सूरजपुर के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने, कोरोना महामारी में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए मिस काल गुरुजी की कक्षा व मोहल्ला कक्षा में बच्चों को सतत जोड़ने, लाउडस्पीकर कक्षा संचालन करने तथा वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था करने के लिए बेस्ट प्रिंसिपल आफ द ईयर अवार्ड, जन शिक्षण संस्थान, सरगुजा के डायरेक्टर एम. सिद्दीकी को बेस्ट कार्पोरेट ट्रेनिंग अवार्ड- कौशल विकास प्रोग्राम एवं शिक्षा के क्षेत्र मे युवा वर्ग को स्वावलम्बी बनाने के लिए, सुन्दरगंज के सहा. शिक्षक दिनेश कुमार साहू को बच्चों को मोहल्ला कक्षा में सतत जोड़ने, ए आर रियलिटी कक्षा संचालन व गांव में बच्चों के बीच रहकर शिक्षा प्रदान करने के लिए यंग टीचर आफ द ईयर अवार्ड एवं प्रा. शाला सरसताल के प्रभारी प्र. पाठक रंजय कुमार सिंह को बच्चों को आनलाइन शिक्षा से जोड़े रखने, मोहल्ला कक्षा में सतत जोड़ने के लिए बेस्ट टीचिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के शिक्षकों को इस इंटरनेशनल व प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने से साथी शिक्षकों में हर्ष व उल्लास है। सभी ने बेहतर कार्य संपादन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं हैं।