
रायपुर। लोकसभा के आम चुनाव 2014 में चुनाव कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) फार्म के जरिए मतदान कर सकेंगे। इसके लिए ड्यूटी में तैनात कर्मियों को 31 मार्च तक जिला पंजीयक कार्यालय कलेक्टर परिसर में आवेदन करना होगा। पात्र आवेदक 6 अप्रैल तक फार्म प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव कार्यों में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एक अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्राप्त आवेदन फार्म के आधार पर 19 और 20 अप्रैल को कार्यालयीन समय पर ईडीसी फार्म वितरण किया जाएगा। मतदान दल के अधिकारी और कर्मचारी को चुनाव संपन्न करने के लिए ईवीएम मशीन से प्रायोगिक और एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों के सदस्यों से मौखिक परीक्षा भी ली गई। लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रथम चरण के प्रशिक्षण में आज जेआर दानी कन्या शाला कालीबाड़ी में मतदान दल के कर्मचारियों के सरल क्रमांक 001 से 440 तक के मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही एसएस कालीबाड़ी उच्चतर माध्यमिक शाला कालीबाड़ी में सरल क्रमांक 441 से 760,जेएन पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नलघर चौक में सरल क्रमांक 761 से 1040, शासकीय हिन्दू हाईस्कूल में सरल क्रमांक 1041 से 1320, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक बैरनबाजार में 1321 से 1640, पीजी उमाठे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सरल क्रमांक 1641 से 1920 और जेआर नायडू उच्चतर माध्यमिक शाला में सरल क्रमांक 1921 से 2200 तक मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में चुनाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों ने विगत विधानसभा चुनाव में हुई समस्याओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों और मास्टर टेनरों ने बताया कि रिजर्व मतदान दल भी जहां उनकी ड्यूटी लगाई गई है। वहां मतदान कर करेंगे, क्योंकि उनकी ड्यूटी आवश्यकता के अनुसार अन्य बूथ केंद्रों पर भी लगाई जा सकती है। रिजर्व मतदान दल के कर्मियों के मतदान करने के संबंध में पीठासीन अधिकारी को बूथ केंद्र में मौजूद चुनाव अभिकर्ता को अवगत कराना होगा।