रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी से गुजरने वाली कई ट्रेनों में दीवाली के बाद भी वेटिंग देखी जा रही है। उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है। हालांकि अभी वेटिंग 10 से 20 के बीच है, लेकिन जैसे-जैसे त्यौहारी सीजन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दीपावली के बाद भी सीटों के लिए भागमभाग मची हुई है।
दीपावली के लिए ट्रेनों में प्रमुख शहरों के लिए वेटिंग 100 के पार जा चुकी है। रायपुर स्टेशन के आरक्षण केंद्र में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्य जाने यात्री टिकट बुक कराने के लिए पिछले एक हफ्ते से पहुंच रहे हैं। जिन प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग है, उनमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, नवतनवा एक्सप्रेस,अमरकंटक एक्सप्रेस, बेतवा एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
संबलपुर रेल मंडल में ट्रैफिक कम पावर ब्लाक का होगा काम
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के रुपरा रोड-नोरला रोड सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। इस काम के लिए रेलवे प्रशासन ने 14 से 21 अक्टूबर तक ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया है। पावर ब्लाक का काम होने के कारण रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनें रद रहंेगी, वहीं एक ट्रेन डेढ़ घंटे देर से रवाना की जाएगी।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 14 से 20 अक्टूबर तक विशाखापट्टनम से चलने वाली 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर, 15 से 21 अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर, 15 से 20 अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर, 16 से 21 अक्टूबर तक जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर रद रहेगी, जबकि 15 अक्टूबर को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से रवाना की जाएगी।
कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
दीपावली पर्व को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेहतर सुविधा और अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई। यह सुविधा 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में कोरबा से आठ, 12 और 15 अक्टूबर को उपलब्ध रहेगी।
ध्रांगध्रा और सामाख्याली जंक्शन में रुकेगी गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 12993/12994 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस का पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल के अंतर्गत ध्रांगध्रा जंक्शन रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा दे दी है। यह सुविधा गुरुवार सात अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। 22973/22974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस का पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल के अंतर्गत सामाख्याली जंक्शन रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा शनिवार आठ अक्टूबर से दी जाएगी। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए दिया जा रहा है।