रायपुर। Raipur Railway Station: रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गर्म हवा के थपेड़ों से हजारों यात्री रोज झुलस रहे हैं। शेड में जो पाइप पानी की फुहारों के लिए लगाई है, उसका नोजल खराब होने से फुहारे बंद है। वहीं प्लेटफार्म तीन और पांच पर लगे पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं। ऐसे हालत में जहां ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री तप रहे है,वहीं ट्रेनों में सफर करने वाले पसीना बहा रहे हैं।
सबसे अधिक परेशानी ट्रेनों के घंटों लेट होने के कारण यात्रियों को हो रही है। ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं चलने के कारण यात्री परेशान हैं। ब्लाक हो या न हो, एक जैसी ही ट्रेनों की रफ्तार बनी हुई है। हावड़ा-मुंबई और कटनी, बिलासपुर, रायपुर रेल लाइन की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। यह सिलसिला एक दिन का नहीं, बल्कि पिछले कई महीनों से चल रहा है।दर्जनों ट्रेनें आठ से दस घंटे देरी से पहुंच रही है। इससे यात्री गर्म थपेड़ों के बीच रेलवे स्टेशन में अपने गंतव्य तक जाने ट्रेनों का इंतजार करने को विवश है।
लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को किया हलाकान
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई महीने से रेलवे के हर सेक्शन में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है। इसके कारण ही ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है हालांकि यह काम पूरा होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में यात्रियों को काफी सुविधा मिलने लगेगी। इन दिनों बिलासपुर जोन में तीसरी और चौथी रेल लाइन तैयार करने का काम चल रहा है।
15 से 20 घंटे लग रहे
ट्रेनों की लेटलतीफी का आलम यह है कि रोज 50 से 70 हजार यात्री परेशान हैं। उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों आने वाली ट्रेनें आठ से 10 घंटे लेट से रायपुर पहुंच रही है। यात्रियों का सफर 15 से 20 घंटे में पूरा हो रहा है। सुबह की ट्रेनें दोपहर और शाम तक रायपुर स्टेशन पहुंच रही हैं। कई महीनों से आजाद हिंद एक्सप्रेस 12 से 14 घंटे की देरी से आ रही है। ऐसे में यात्रियों को सपरिवार प्लेटफार्म में ट्रेन आने का इंतजार घंटों करना पड़ता है।
ये ट्रेनें रोज लेट
दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, सारनाथ, शिवनाथ एक्सप्रेस, अमरकंटक, छत्तीसगढ़, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, आजाद हिंद, अहमदाबाद एक्सप्रेस, मुंबई मेल, बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस, कविगुरु एक्सप्रेस, नौतनवा एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस और डाउन आजाद हिंद,पुरी आदि ट्रेने रोज लेट से आ जा रही है।
एनएसयूआई कर चुका प्रदर्शन
एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने और लंबे समय से लेटलतीफी से परेशान यात्रियों के दर्द को समझते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ता रायपुर रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन कर रेलवे प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करा चुके है। चर्चा के दौरान यात्रियों ने ट्रेन की लेटलतीफी को लेकर रेलवे प्रशासन पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता सात दिन तक अलग-अलग तरीके से अपना विरोध- प्रदर्शन जारी रखेंगे।
रायपुर रेलवे स्टेशन सीनियर स्टेशन मास्टर चंद्रशेखर महापात्र ने कहा, रायपुर रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनें समय पर चल रही हैं, परंतु लंबी दूरी की ट्रेनें जरूर घंटों देरी से चल रही हैं। इसके पीछे कई वजह है। इन दिनों कई सेक्शनों में रेल विकास का काम चल रहा है। इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ना संभाविक है। आने वाले समय में व्यवस्था दुरूस्त होगी।