रायपुर। Wedding Season 2020: इस साल 2020 के चल रहे अंतिम माह दिसंबर में विवाह का आखिरी शुभ मुहूर्त 11 तारीख को है। इससे पहले तीन मुहूर्त बचे हैं, कल यानी 5, 7 और 9 को शादियां होंगी। इसके बाद 14 दिसंबर से मलमास शुरू हो जाएगा और इसके बाद गुरु, शुक्र अस्त होने से चार माह तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।
14 से मलमास
महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार 11 दिसंबर को साल का आखिरी मुहूर्त है। 14 दिसंबर से 15 जनवरी तक मलमास रहेगा। 15 से 20 जनवरी तक पंचक है और 19 जनवरी से ही गुरु ग्रह अस्त हो जाएगा। इसके बाद गुरु और शुक्र के उदित होने के बाद 22 अप्रैल से शुभ मुहूर्त शुरू होंगे।
2021 में 51 मुहूर्त
नए साल 2021 में विवाह के लिए 51 मुहूर्त श्रेष्ठ हैं। मलमास खत्म होने के बाद हालांकि 18 जनवरी को पहला मुहूर्त है लेकिन इसमें पंचक होने से विवाह के लिए श्रेष्ठ नहीं है।
गुरु और शुक्र तारा हो रहा अस्त
19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु तारा अस्त होने से विवाह नही होगा। इसके पश्चात शुक्र तारा अस्त हो जाएगा और 21 अप्रैल तक विवाह नहीं होंगे।
22 अप्रैल से 15 जुलाई तक 37 मुहूर्त
तारा उदित होने के बाद जब 22 अप्रैल को शुभ मुहूर्त शुरू होंगे तब विवाह संपन्न किया जा सकेगा। मई और जून में 10 से 12 मुहूर्त में फेरे लिए जा सकेंगे। इसके बाद 15 जुलाई को देवशयनी एकादशी तक लगभग 37 मुहूर्त में शहनाईयां बजेंगी।
चातुर्मास के बाद 13 मुहूर्त
साल 2021 में चातुर्मास के बाद 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से फिर मुहूर्त शुरू होंगे जो 13 दिसंबर तक चलेंगे। इस बीच विवाह के लिए 13 मुहूर्त हैं।
वसंत पंचमी पर भी नहीं बजेगी शहनाई
अगले साल 2021 में 16 फरवरी को वसंत पंचमी है। इसे विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस दिन शुक्र तारा अस्त रहेगा। इस वजह से विवाह संस्कार नही किया जा सकेगा।