रायपुर, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता क्या चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता और भाजपा कांग्रेस को शर्मनाक कृत्यों के लिए भी शाबाशी दे? केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि महज सस्ती शिगुफेबाजी से अलग हट कर कांग्रेस प्रदेश की चिंता करने में अपनी उर्जा लगाए। महज नौटंकी आदि कर के वे जनता से किये वादे से बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी का रिकॉर्ड बना चुकी कांग्रेस को भाजपा चैन से बैठने नहीं देगी। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने सीएम बघेल से सवाल पूछा है...
1. बीते 31 माह में छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने, महिलाओं के साथ बढ़ते सामूहिक बलात्कार पर क्या वे प्रदेश की जनता खासकर बघेल और उनके मंत्रिमंडल को शाबाशी दें?
2. लगातार खाद बीज के नाम पर परेशान किसान, रकबा कटौती से त्रस्त किसान, धान खरीदी अव्यवस्था से लेकर हर मामले में विफल सरकार और 500 से अधिक किसानों की आत्महत्या के बावजूद भी किसान कांग्रेस के खिलाफ आवाज नहीं उठाएं?
3. शराबबंदी का वादा कर पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से शराब विक्रय कराने वाली, लॉकडाउन में घर-घर शराब पहुंचाने वाली कांग्रेस को क्या छत्तीसगढ़ की मा-बहनें माफ कर दें?
4. भू-माफिया, रेत-माफिया, शराब-माफिया, कोल-माफिया का गढ़, अपराधियों के पनाहगाह छत्तीसगढ़ को बनाने के लिए कांग्रेस पर सवाल नहीं उठाए जाएं?
5. रोजगार के नाम पर, नियमितीकरण के नाम पर, भर्ती के नाम पर युवाओं को छलने व ठगने वाली कांग्रेस बेरोजगारी भत्ते का झूठा वादा कर युवाओं को धोखा देने वाली कांग्रेस से युवाओं का सवाल पूछना भी राजद्रोह मान लिया जाएगा?
6. छत्तीसगढ़ की चिंता छोड़ कुर्सी की चिंता में लगे कांग्रेस नेताओं को लानत नहीं भेजा जाए, तो क्या उनका अभिनन्दन किया जाए?