रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग (एनआइ) का काम 27 फरवरी को शुरू हो गया है, जो आठ मार्च तक किया जाएगा। इसके कारण सात एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस काम के पूरा होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।
रायपुर मंडल में रद होने वाली ट्रेनें
दो और चार मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस,चार और छह मार्च को नौतनवा से रवाना होने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, एक और आठ मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, तीन और 10 मार्च को जम्मूतवी से रवाना होने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, एक, छह और आठ मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस,दो, सात और नौ मार्च को कानपुर से रवाना होने वाली कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, एक, चार और आठ मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दो, पांच और नौ मार्च को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 28 फरवरी से आठ मार्च तक दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, एक और नौ मार्च तक अंबिकापुर से रवाना होने वाली अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
अंडरब्रिज का लोकार्पण आज
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के बलौदा बाजार फाटक, भाटापारा का नवनिर्मित रोड अंडरब्रिज (आरयूबी) का लोकार्पण सोमवार 28 फरवरी को दोपहर तीन बजे रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी करेंगे। इस मौके पर विधायक शिवरतन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित रेल मंडल के अधिकारी, भाटापारा के गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।