रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जाएगा। छह फरवरी से नौ फरवरी तक चार दिन एवं इंटरलाकिंग (एनआई) कार्य 10 फरवरी से 13 फरवरी तक चार दिन कनेक्टीविटी का काम किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री ट्रेनें का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों के परिचालन में गति आएगी।
तीसरी लाइन निर्माण कनेक्टीविटी के लिए ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने से ट्रेन रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए पहले से टिकट रिजर्व करा चुके यात्रियों को ट्रेन रद होने की जानकारी दी जा रही है। जिसके कारण यात्री अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं।
रायपुर मंडल में रद होने वाली ट्रेनें
छह, आठ एवं 13 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
सात, नौ एवं 14 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
चार, आठ एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी।
पांच, नौ एवं 12 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
नौ एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद रहेगी।
छह, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
आठ फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद रहेगी।
10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद रहेगी।
संबलपुर मंडल में अपग्रेडेशन वर्क के कारण 7 फरवरी को विशाखापट्नम पैसेंजर रद
इस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में विविध कार्यों के लिए पावर ब्लाक लिया जाएगा। इससे रायपुर रेल मंडल में भी रेल परिचालन प्रभावित रहेगा गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर पैसेंजर विशाखापट्टनम से सात फरवरी को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 08527 रायपुर- विशाखापट्टनम पैसेंजर सात फरवरी को रायपुर से रद रहेगी।