रायपुर। Yas Cyclone Effect: यास चक्रवात की चेतावनी के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली नौ ट्रेनों को रद किया है। जिसमें पुरी अजमेर 24 मई को पुरी से, एलटीटी-पुरी 23 मई को एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) से अहमदाबाद-पुरी 23 और 24 मई को अहमदाबाद से पुरी- एलटीटी 25 मई को पूरी से रद रहेगी। इसी तरह सूरत-पुरी 25 मई को पूरी से, पुरी अहमदाबाद 25 और 27 मई को पुरी से, अजमेर पुरी 25 मई को अजमेर से, पुरी जोधपुर 26 मई को पूरी से और पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 मई 2021 को पुरी से रद रहेगी।
इधर, मुंबई-हावड़ा में नहीं मिल रहे यात्री, सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलेगी
कोरोना महामारी के चलते रेलवे को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। इस कारण रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के बीच चल रही लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन अब सप्ताह में चार दिन के स्थान पर अब महज दो दिन होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चल रही लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल वर्तमान में सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलती है। यह गाड़ी अब 24 मई से 28 जून 2021 तक सप्ताह में दो दिन ( मंगलवार एवं शनिवार) को ही चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा से चलने वाली हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार) को हावड़ा से चलती है। अब यह गाड़ी 26 मई से 30 जून तक सप्ताह में दो दिन( गुरुवार एवं सोमवार) को ही चलेगी ।
मरम्मत कार्य के लिए फाटक रहेगा बंद
रायपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले मंदिर हसौद एवं लखौली स्टेशन रेलवे के बीच गुजरा रेलवे लेवल क्रासिंग के मरम्मत का काम 23 मई 2021 (रविवार) रात 10 बजे से 24 मई की सुबह 10 बजे तक किया जाएगा। इसलिए रेलवे क्रासिंग यातायात आवागमन के लिए बंद रहेगा।