रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि। बच्चे को जन्म देने वाली हर मां महान होती है, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण का पालन-पोषण करने वाली मां यशोदा का नाम इतिहास में दर्ज है। भले ही मां यशोदा ने श्रीकृष्ण को जन्म नहीं दिया, पर जन्म देने वाली मां देवकी से ज्यादा स्नेह, लाड़, दुलार उन्होंने श्रीकृष्ण को किया। संपूर्ण ब्रह्मांड में वे जन्म देने वाली मां से भी महान सिद्ध हुईं। यह कहना है सोनी टीवी पर 13 जून को प्रसारित होने जा रहे यशोदा के नंदलाला सीरियल में मां यशोदा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नेहा सरगम का। वृंदावन में सीरियल के प्रमोशन पर नईदुनिया से की गई बातचीत अभिनेत्री ने विचार व्यक्त किए।
सवाल - मां यशोदा की भूमिका निभाकर आपके जीवन में क्या बदलाव आया?
जवाब - मेरा विवाह नहीं हुआ है। मातृत्व का अहसास क्या होता है, यह एक मां बेहतर जानती है। सीरियल में जब मुझे मां यशोदा की भूमिका दी गई तो मैं पहले असमंजस में थी कि मां की भूमिका निभा सकूंगी या नहीं। यह मेरे लिए चुनौती थी, शूटिंग के दौरान श्रीकृष्ण की भूमिका निभा रहे बच्चे से मुझे लगाव हो गया। इतना कह सकती हूं कि बच्चों से किस तरह पेश आना चाहिए और कैसे उनका पालन-पोषण करना चाहिए, यह मैंने सीखा। मेरी अध्यात्म में रुचि बढ़ी और मैंने ज्ञान बढ़ाने के लिए धार्मिक ग्रंथ पढ़ा।
सवाल- श्रीकृष्ण पर आधारित कई सीरियल बने, इसमें क्या खास है?
जवाब- पहली बार कोई सीरियल पूरी तरह से मां यशोदा के प्यार, स्नेह पर आधारित है। सीरियल करते हुए पता चला कि भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण अवतार लेकर मां यशोदा के आंगन में ही बाल लीला क्यों रची।
सवाल- आप मूलत: कहां की हैं और बृज भाषा बोलते समय क्या दिक्कत हुई?
जवाब - मैं मूलत: पटना बिहार की हूं। बिहारी, भोजपुरी भाषा आती है। मां यशोदा का अभिनय करने के लिए बृज की बोली सीखी, ताकि बृज के लोग जब सीरियल देखें तो उन्हें अपनेपन का अहसास हो।
सवाल- सीरियल में आपको कितना महत्व दिया गया है?
जवाब- पूरा सीरियल एक तरह से मां यशोदा पर ही आधारित है। जन्म से लेकर श्रीकृष्ण के मथुरा जाने और उसके बाद वापस न लौटने तथा मां यशोदा की व्यथा को बेहतर ढंग से फिल्माया गया है। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे मां यशोदा बनने का अवसर मिला।
यशोदा के नंदलाला सीरियल की अभिनेत्री नेहा सरगम ने कहा, जन्म देने वाली से महान पालने वाली मां#yashodanandlalaserial #nehasargam #actress #TVActress #CGNews https://t.co/Fe008lHEPd pic.twitter.com/3CfG7yShfg
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 13, 2022