रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 27 दिसंबर तक चल रही थी। इस ट्रेन के परिचालन में 31 जनवरी 2021 तक विस्तार किया गया है। 02251 यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 29 जनवरी तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02252 कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 31 जनवरी, 2020 तक चलेगी।
पुरी-अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन की समय सारिणी में आंशिक बदलाव
रेलवे प्रशासन द्वारा 08405/08406 पुरी-अहमदाबाद-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी पुरी से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 08405 पुरी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो दिसंबर से संशोधित समय सारिणी के अनुसार चल रही है। इसी तरह विपरीत दिशा में भी अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को चलाने वाली 08406 अहमदाबाद-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चार दिसंबर से संशोधित समय सारिणी के अनुसार चल रही है। इस पूजा स्पेशल ट्रेन में दो पावरकार, छह सामान्य, नौ स्लीपर, एक पेंट्रीकार कोच सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे।
नडियाद स्टेशन में गांधीधाम-पुरी और अहमदाबाद-पुरी ट्रेन रुकेगी
रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 02973 / 02974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन एवं 02844/02843 अहमदाबाद-पुरी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (साप्ताह में चार दिन) समेत दो स्पेशल ट्रेनों का नडियाद रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 02973 / 02974 गांधीधाम-पूरी-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का नडियाड रेलवे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है। यह ठहराव पुरी से 19 दिसंबर, 2020 को चलाने वाली 02974 पूरी-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नडियाद रेलवे स्टेशन में 11.8 बजे पहुंचकर 11.10 बजे रवाना होगी। 02844/02843 अहमदाबाद-पुरी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक में चार दिन) का नडियाद रेलवे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है।