राजनांदगांव। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन ट्रेनों का परिचालन रद होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ट्रेनें रद होने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में आटो सिग्नलिंग सहित अनेक कार्यो, नान इंटरलोकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते छह जुलाई तक 18 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। वहीं दो ट्रेनें बरौनी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में ही समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से चलेगी।
लग्जरी बसें हाउस फुलः ट्रेनें रद होने के बाद राजनांदगांव से लंबी दूरी के लिए चलने वाली लग्जरी बसों में दबाव पड़ गया है। लंबी दूरी की बसों में सीट का टोटा है। ट्रेनों के साथ बसों में भी यात्रियों का सीट नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजनांदगांव राजनांदगांव से नागपुर, मुंबई, पुणे, मध्यप्रदेश व अन्य रुटों के लिए करीब 30 से अधिक बसें चल रही है। सभी बसें हाउस फुल चल रही है। यहीं नही यात्रियों को बसों में तत्काल टिकट भी नहीं मिल पा रही है।
यहीं स्थिति राजनांदगांव से रायपुर और राजनांदगांव से डोंगरगढ़ तक चलने वाले लोकल बसों की है। लोकल बसों में भी टिकट के लिए यात्रियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इसके बाद भी यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। मजबूरन में यात्री खड़े-खड़े सफर तय कर रहे हैं।
आप भी जानिये ये ट्रेनें रहेंगी रदः छह जुलाई तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल, गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद रहेगी। गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी से छूटने वाली इतवारी-गोंदिया मेमू, रायगढ़ चलने वाली गाड़ी संख्या रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद रहेगी। इसीत तरह पांच जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, गेवरा रोड से छूटने वाली गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी से छूटने वाली इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद रहेगी।
छह जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, पांच जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, सात जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी। पांच जुलाई को सूरत से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस और बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close