नईदुनिया प्रतिनिधि, राजनांदगांव: पिछले चार दिनों में जिले में 120 एमएम बारिश दर्ज की गई है। रविवार से रुक-रुक जारी बारिश से शिवनाथ नदी लबालब हो गई है। मोंगरा बैराज से सोमवार से पानी छोड़ा जा रहा है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर मौजूद इस बैराज से सोमवार को 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाता रहा।
मंगलवार को कैचमेंट एरिया में भारी बारिश से और ज्यादा पानी आने पर सुबह 10 बजे 42 हजार क्यूसेक और दोपहर एक बजे से 51 हजार 700 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बैराज में फिलहाल 60 से 70 प्रतिशत के बीच जलभराव की स्थिति है। मोंगरा परियोजना के कार्यपालन अभियंता भूपेंद्र बावनथाड़े ने बताया कि बैराज के 10 में से सात गेट खोले गए हैं। कैचमेंट एरिया से लगातार बड़ी मात्रा में पानी आ रहा है।
इधर, शिवनाथ से लगे इलाकों में कई स्थानों पर बाढ़ के हालात हैं। अंबागढ़ चौकी में नदी से लगी बस्तियों में पानी घुस गया है। प्रभावित को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। 14 परिवार इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं सैकड़ों एकड़ खेत भी जलमग्न हो गए हैं।
राजनांदगांव में मोहारा एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। यहां मौजूद पुराना पुल भी डूब चुका है। प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। गांवों में मुनादी कराई जा रही है।