राजनांदगांव। त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। कंफर्म टिकट वाले ही यात्रियों को सफर की अनुमति मिलेगी। इधर, रेलवे ने यात्रियों को कंफर्म टिकट के साथ बर्थ उपलब्ध कराने सप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुये दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर 13 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 08218 अजमेर-दुर्ग 14 सितंब से प्रत्येक मंगलवार को आगामी सूचना तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से चार बजे रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02-एसएलआरडी, दो सामान्य, 11-स्लीपर, तीन एसी, दो नान सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।
तीन फेरों में चलेगी सिकंदराबाद से छपरा
सिकंदराबाद एवं छपरा के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेन 07051- 07052 सिकंदराबाद-छपरा-सिकंदराबाद समर स्पेशल की फेरी बढ़ाई जा रही है। यह समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को 12, 19, 26 सितंबर को तथा छपरा से प्रत्येक मंगलवार को 14, 21 एवं 28 सितंबर को चलेगी। स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, छह सामान्य, 5 एसी, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगी। इसी तरह 08549-08550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। प्रारंभिक तिथि से आगामी सूचना तक परिचालन चालू रहेगा। गाड़ी संख्या 08549 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 14 सितंबर से दुर्ग से 12.15 बजे रवाना होगी। विपरीत दिशा में भी 08550 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 16 सितंबर से जम्मूतवी से साढ़े चार बजे रवाना होगा, जो सुबह 11.05 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
0 बंद है स्टेशन में कोरोना जांच
तीसरी लहर की आशंका के बीच पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। वहां से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से आ भी रहे हैं। लेकिन यहां रेलवे स्टेशन में कोविड-19 की जांच वाली सुविधा चुपके से बंद कर दी गई है। मई तक यात्रियों की जांच की सुविधा थी। संक्रमण थमने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे बंद कर दिया। देशभर से ा रहे यात्रियों की किसी तरह की जांच नहीं की जा रही।